पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 31 रन से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच में एक समय पाकिस्तान की सांसें अटकी हुई थीं क्योंकि यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला वरना पाकिस्तान को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ता।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब (69) और हसन नवाज (56) की धमाकेदार पारियों के चलते निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। अयूबने सिर्फ़ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और जब वो आउट भी हुए तो भीपाकिस्तान की गति धीमी नहीं हुई और हसन नवाज़ ने सिर्फ़ 26 गेंदों में 56 रन बनाकर 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुएयूएई की शुरुआत भी शानदार रही। कप्तान मुहम्मद वसीम ने18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर मेज़बान टीम को तूफानी शुरुआतदिलाई। हालांकि, कप्तान के आउट होते ही पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली और यूएई का स्कोर76 रन पर पांच विकेट कर दिया। ये ऐसा पल था जहां पर यूएई मैच हारता हुआ नजर आ रहा था लेकिनतभी आसिफ खान मैदान में उतरे।
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज़ ने 35 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया और सिर्फ़ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके छह छक्कों और निडर स्ट्रोक्स ने पाकिस्तान के आक्रमण को झकझोर कर रख दिया और शारजाह के दर्शकों में उलटफेर की संभावना को लेकर उत्साह भर दिया। हसन अली ने आखिरकार 19वें ओवर में आसिफ को आउट करके अपनी टीम की जीत पक्की कर दी और इस तरह पाकिस्तान उलटफेर से बच गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहसन अली ने मैच में कुल तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नवाज़ ने भी2 विकेट लिए। यूएई आठ विकेट पर 176 रन बनाकर आउट हो गया औऱ पाकिस्तान ने लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में तूफानी 69 रन बनाने वाले अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
Travel Tips: केरल की यात्रा पर इन दो पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, यादगार बनेगा टूर
Goldman Sachs के पास इस स्मॉलकैप स्टॉक के 11 लाख शेयर है, 5 साल में 4000% का रिटर्न, कंपनी ने श्रीलंका के बैंक से मिलाया हाथ
अभिनेता विपिन शर्मा का विदेश में बजा डंका, हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए मिला अवॉर्ड
जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी : मौलाना रजवी
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत