
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन पर सिमट गई। कप्तान सोफी डिवाइन ने टीम के लिए शानदार 85 रन की पारी खेली, जबकि ब्रुक हॉलिडे ने 45 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी मे नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे घातक रही।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मुकाबला सोमवार (6 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने काफैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी बल्लेबाज सुज़ी बेट्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर और अमेलिया केर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन केर 23 रन बनाकर आउट हो गईं। प्लिमर ने भी 31 रन की पारी खेली।
कप्तान सोफी डिवाइन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे। डिवाइन ने ब्रुक हॉलिडे के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की अहम साझेदारी निभाई। हॉलिडे ने भी 45 रन बनाए।
हालांकि, इनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी फिर से लड़खड़ा गई। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज मैडी ग्रीन (4 रन), इसाबेला गेज (10 रन) और टेल-एंडर्स कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। नतीजतन, न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट झटके। मारिजाने कैप, क्लो ट्राईऑन और नादिन डी क्लार्क और अन्य गेंदबाजों को भी 1-1 विकेट मिला।
You may also like
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
मेडिकेंट हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही से महिला की हुई मौत
दुष्कर्मी सौतेले बाप को आजीवन कारावास,20 हजार रुपए का अर्थदंड
मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित 10 ट्रेनों का हाेगा विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव