
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस वनडे डेब्यू पर फ्लॉप हो गए। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। 41वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए ब्रेविस से फैंस को और उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी और अपनी पारी कीपहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने इन उम्मीदों को और हवा दे दी लेकिन उनका जोश उन्हीं पर भारी पड़ गया।
हेड ने 41वें ओवर की चौथी गेंद थोड़ा लूप देकर डाली और ब्रेविस लगातार दूसरा छक्का लगाने के लिए चले गए लेकिन उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाए नतीजतन लॉन्ग ऑन पर खड़े एलेक्स कैरी ने एक आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया और ब्रेविस अपने वनडे डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर पाए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (19 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थीलेकिनसाउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और एडेन मार्करम ने रयान रिकल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली।वहीं, रिकल्टन ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए ।
Dewald Brevis hit a six off the first ball... out the next!#AUSvSA pic.twitter.com/Wmugvy3v49
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 19, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreमिडल ऑर्डर में कप्तान टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली औऱ तीसरे विेकेट के लिए 92 रन जोड़े। बावुमा ने 74 गेंदों में 65 रन बनाए, वहीं ब्रीट्ज़के ने डेब्यू से लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 56 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 4 विकेट, बेन ड्वार्शुइस ने 2 और एडम जाम्पा ने 1 विकेट हासिल किया।
You may also like
दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
Vivo T4x 5G बना सबसे सस्ता स्टाइलिश 5G फोन? कीमत और फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे
बिहार वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने दी सीधी चेतावनी कहा- 'सरकार बनने दो, तीनों को देख लूंगा, वीडियो में जाने कौन-कौन रडार पर
Rajasthan Politics: 4 IAS की नियुक्ति को लेकर राजस्थान में खड़ा हुआ नया सियासी बवाल, डोटासरा ने डबल ईंजन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ये कोई मतलब नहीं... ये 5 खिलाड़ी योग्य होते हुए भी टीम इंडिया से हुए आउट, घर बैठकर देखेंगे एशिया कप