साल 2008 में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने यह मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 26-30 मार्च के बीच खेला था।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान ग्रीम स्मिथ ने नील मैकेंजी के साथ पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की। स्मिथ 97 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैकेंजी ने 94 रन की पारी खेली। इनके अलावा हाशिम अमला ने 159 रन टीम के खाते में जोड़े। साउथ अफ्रीकी टीम 540 रन पर ऑलआउट हुई।
इस पारी में भारत की ओर से हरभजन सिंह ने 164 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि अनिल कुंबले ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 213 रन जुटाते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। जाफर 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 73 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से वीरेंद्र सहवाग ने राहुल द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 268 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 213 रन जुटाते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। जाफर 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 73 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत के पास पहली पारी के आधार पर बढ़त थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम ने 109 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 331 रन बनाए। इस पारी में नील मैकेंजी 155 रन बनाकर नाबाद रहे। मुकाबला आखिरकार ड्रॉ रहा।
Article Source: IANSYou may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, सुख-शांति की कामना की

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

Leopard State MP में तेंदुओं की जान पर संकट, सागर में NH पर रफ्तार के कहर तो जबलपुर में आपसी संघर्ष में गई जान

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय





