आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher 5 Wicket in 5 Balls) दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा इंटर-प्रोविंशियल टी-20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए किया। इस मुकाबले में उन्होंने 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। मुंस्टर रेड्स की कप्तानी करते हुए कैम्फर ने अपने दूसरे औऱ तीसवे ओवर में 5 विकेट लिए, जिसके चलते 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 87 पर 5 विकेट से 88 रन पर ऑलआउट हो गई। पांच विकेटों में से पहला विकेट जेरेड विल्सन का गिरा, जो 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए, जब कैम्फर ने गेंद को स्विंग किया और गेंद ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। अगली गेंद पर, ग्राहम ह्यूम एक और इनस्विंगर पैड पर लगने से एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद कैम्फर 14वां ओवर करने और पहली ही गेंद पर एंडी मैकब्राइन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। विकेट लेने का सिलसिला तब जारी रहा जब नंबर 10 के बल्लेबाज रॉबी मिलर पहली गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को मारने की कोशिश में कैच आउट हो गए। अगली गेंद पर नंबर 11 पर आए जोश विल्सन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। Curtis Campher 5 balls 5 Wickets. https://t.co/ypmGvx3Ia0 pic.twitter.com/zHIn6iNz4w — H U S Nain (@H11USNAIN) July 10, 2025 उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद यह कैंपर का दूसरा मैच था। मंगलवार को लेइनस्टर लाइटनिंग के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए , लेकिन गेंदबाजी नहीं की। वॉरियर्स के खिलाफ पहले उन्होंने बल्लेबाजी में अहम योगदान देते हुए 24 गेंदों पर 44 रन बनाए और फिर पांच विकेट लिए। Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि कैम्फर गेंदबाजों की उस खास लिस्ट में भी शुमार हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार चार गेंद पर चार विकेट हासिल किए हैं। हालाँकि, यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले व्यक्ति नहीं हैं। इससे पहले यह कारनामा ज़िम्बाब्वे की महिला ऑलराउंडर केलिस नधलोवु ने किया था, जिन्होंने 2024 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईगल्स महिला के खिलाफ ज़िम्बाब्वे अंडर-19 टीम के लिए लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे।
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा, अगर टेनिस खेलते तो किसे चुनते अपना डबल्स पार्टनर
'स्पाइन' एक चिकित्सा चमत्कार, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट आवश्यकता भी : गौतम अदाणी
अजय देवगन के 'फिंगर डांस मूव' पर काजोल ने कह दी ऐसी बात, लोग कह रहे- जाइए और आंखों की जांच करा लीजिए
Ravindra Jadeja ने तोड़ा महान Zaheer Khan का रिकॉर्ड, INDIA के Top-5 सबसे सफल गेंदबाज़ों की लिस्ट में मारी एंट्री
मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में निवेश कर रहे हैं? ये जरूरी बातें नजरअंदाज न करें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!