Top-3 Players With Most Runs In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास और छोटे से आर्टिकलके जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इस लिस्ट में टीम इंडिया के हिटमैन का नाम ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। रोहित शर्मा टी20 एशिया कप के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 9 मैचों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाएं। इस टूर्नामेंट में हिटमैन के नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं।
2. मोहम्मद रिज़वान (Mohmmad Rizwan)
33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान एकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो कि इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने 6 मैचों में 3 अर्धशतक के दम पर 56.20 की औसत से 281 रन बनाकर इस खास लिस्ट में दूसरा पायदान हासिल किया हुआ है।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 10 मैचों की 9 इनिंग में 85.80 की औसत से 429 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि विराट ने इस टूर्नामेंट में 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी ठोकी हैं।
ये भी पढ़ें:Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के! Rohit या Virat नहीं, ये अफगानी बल्लेबाज़ है नंबर-1
You may also like
बिजनौर कांड: अवैध संबंधों के बीच पत्नी ने पति चांद के प्राइवेट पार्ट पर किया खतरनाक हमला, लगाने पड़े 7 टांके
क्या Yamaha FZ-S है बजट सेगमेंट की बेस्ट बाइक? तुलना करने के बाद मिल जाएगा जवाब
वाह शैलेंद्र जी क्या गजब का इंजन बना दिया, एक लीटर में 176 किलोमीटर, आपने तो क्या कमाल कर दिया
सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में सेल्फी को लेकर नाराज था समर्थक : अरविंदर सिंह लवली
भारत ने हर्बल औषधियों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में बनाई अग्रणी पहचान