IN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 09 अक्टूबर को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऋचा घोष की शानदार 94 रनों की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, विशाखापट्टनम में हो रहे इस वर्ल्ड कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया के लिए ऋचा घोष ने नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 77 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जड़कर तूफानी अंदाज में 94 रन बनाए। उनके अलावा स्नेह राणा ने 24 गेंदों पर 33 रन, स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 23 रन और प्रतिका रावल ने 56 गेंदों पर 37 रनों का योगदान किया। इस तरह टीम इंडिया 49.5 ओवर खेलने के कामियाब रहीं और उन्होंने 251 रन जोड़े।
बात करें अगर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की तो क्लो ट्राईऑन ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं मारिजाने कैप (9 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट), नादिन डी क्लार्क (6.5 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट), और नॉनकुलुलेको म्लाबा (10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट) ने 2-2 विकेट झटके और तुमी सेखुखुने ने एक विकेट चटकाया।
कुल मिलाकर यहां ये साउथ अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
साउथ अफ्रीका टीम: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
You may also like
इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते` हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस दिग्गज की याद में बांधी काली पट्टी, अचानक से आई थी बुरी खबर
बिहार में बहार है, निषाद समाज एनडीए को वोट करेगा: संजय निषाद
शरत कमल ने ओडिशा को उभरते वैश्विक खेल केंद्र के रूप में सराहा
क्या है अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म 'मेहमान' का नया गाना 'नजरिया के बान'? जानें रिलीज की तारीख!