पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने गुरुवार (8 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। प्रभसिमरन ने 28 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके जड़े।
यह लगातार चौथा मुकाबला है, जिसमें प्रभसिमरन ने पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच में अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली, केन विलियमसन, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे की बराबरी की।
Most Consecutive 50s in IPL 5 - Virender Sehwag (2012) 5 - Jos Buttler (2018) 5 - David Warner (2019) 4 - Virat Kohli (2016) 4 - Kane Williamson (2018) 4 - Shikhar Dhawan (2020) 4 - Faf Duplessis (2021) 4 - Devon Conway (2023) 4 - Virat Kohli (2025) 4 - Prabhsimran Singh (2025)*hellip;
mdash; (@Shebas_10dulkar) May 8, 2025बता दें कि प्रभसिमरन मौजूदा सीजन में अभी तक पंजाब किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैच में 39.73 की औसत से 437 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि यह मुकाबला तकनीकी कारणों के चलते 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया। प्रभसिमरन ने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की।
You may also like
क्या भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रद्द होगा IPL 2025? स्पेशल ट्रेन से खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह पहुंचा की तैयारी में BCCI
तन्वी द ग्रेट की स्टारकास्ट में शामिल हुए अरविंद स्वामी
भागलपुर में नेशनल लोक अदालत 10 मई को
महिलाओ की सर्वांगीण विकास के लिए नालंदा में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
टला बड़ा हादसा, सूखी टहनी गिरने से जूस विक्रेता की हालत गंभीर