Next Story
Newszop

WATCH: हैदराबाद एयरपोर्ट पर फैन के लिए रुके हार्दिक पंड्या, सिक्योरिटी से छुड़ाकर दिया ऑटोग्राफ

Send Push
image

हैदराबाद एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या ने एक फैन के साथ शानदार अंदाज़ में पेश आकर सभी का दिल जीत लिया। फैन के पैर छूने और सिक्योरिटी द्वारा हटाए जाने के बाद हार्दिक ने उसे वापस बुलाया और ऑटोग्राफ दिया। इस छोटे से जेस्चर ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोरी है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक फैन हार्दिक से ऑटोग्राफ लेने के लिए दौड़ पड़ा और उनके पैर छू लिए, लेकिन तभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे दूर हटा दिया। हार्दिक ने तुरंत गार्ड्स को रोका और फैन को वापस बुलाकर उसे जर्सी पर साइन दिया। हार्दिक का यह छोटा सा लेकिन बड़ा जेस्चर फैंस का दिल जीत रहा है।

VIDEO:

A fan rushed to touch Hardik39;s feet but was stopped by the guards,Hardik called him back and gave an autograph Hardik never disappoint his fans pic.twitter.com/Ls5ihogMyA

mdash; Nenu (Nenu_yedavani) April 22, 2025

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के 42वें मैच के लिए हैदराबाद पहुंची चुकिहै, जहां उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। मुंबई की टीम जबरदस्त फॉर्म में लौट आई है और लगातार तीन जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं। शुरुआती धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम लय खोती नजर आ रही है और अब हर मुकाबला उनके लिए करो या मरो जैसा बन गया है।

SRH vs MI Predicted Playing 11 Sunrisers Hyderabad XI: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर - राहुल चाहर।

Mumbai Indians XI: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार।

Loving Newspoint? Download the app now