Karun Nair, India A Team For England Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी। ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे और उनकी अगुआई में टीम इंग्लैंड ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम का कप्तान बनाया गया है और 18 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और करुण नायर भी हैं। शुभमन गिल और साईं सुदर्शन दूसरे मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। जुरेल के अलावा इशान किशन टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। दोनों ही इंडिया ए टीम का हिस्सा थे जिसने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में दो अनौपचारिक टेस्ट खेले, जिसमें किशन ने पहला मैच और जुरेल ने दूसरा मैच खेला था। टीम में तेज गेंदबाजों के कई विकल्प हैं। ठाकुर के अलावा मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी। वहीं स्पिन गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार और हर्ष दुबे तथा ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन हैं। इंग्लैंड ए सीरीज में 33 साल के करुण नायर को नेशनल टीम में वापसी का मौका देगी। उन्होंने अभी तक छह टेस्ट मैच खेले हैं और आखिरी बार इस फॉर्मेट में 2017 में खेले थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है। नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैच में 863 रन बनाए और विदर्भ को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। Note: Shubman Gill and Sai Sudharsan will join the squad before Match 2#INDvENG #ENGvsIND pic.twitter.com/TEsImkvieF — CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 16, 2025 नायर 2023 और 2024 में काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेले थे और दस मैचों में 56.61 की औसत से 736 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं, जिसमें ग्लैमॉर्गन के खिलाफ़ नाबाद 202 रन की पारी भी शामिल है। इंग्लैंड ए के खिलाफ पहला फर्स्ट क्लास मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थम्प्टन में खेला होगा। इंग्लैंड ए खिलाफ खेलने के बाद, इंडिया ए की टीम 13 जून से चार दिवसीय मैच में सीनियर भारतीय टीम से भी भिड़ेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम Also Read: LIVE Cricket Scoreअभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।
You may also like
राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल
धन्यवाद जज साहब... 'हुड़दंगी' वकील को नहीं दी जमानत, दिल्ली हाईकोर्ट का ये फैसला नजीर बनेगा
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, इस बार 'N' शब्द का नाम लेकर चेताया , जानें मतलब
Jokes: बच्चा – मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ? मां – मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले! अगले दिन बच्चे ने भी ठीक वैसा ही किया, पढ़ें आगे..
गर्मी ने सोखी फूलों की खुशबू, दमिश्क गुलाब पर क्लाइमेट चेंज का असर, 40 किलो से निकल रहा महज 11 ग्राम तेल