
Kieron Pollard Record: Alex Hales Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 16वां मुकाबला शनिवार, 30 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान ट्रिनाबागे नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपने बैट से धमाल मचाकर क्रिस गेल(Chris Gayle) केसबसे बड़े T20 रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
दरअसल, कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में अपने 14 हजार रन पूरे करने से सिर्फ और सिर्फ 19 रन दूर हैं। अगर ये कैरेबियाई खिलाड़ी CPL 2025 के 16वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए बैटिंग करते हुए बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ ये 19 रन बना लेता है तो वो दुनिया के ऐसे दूसरेखिलाड़ी होंगे, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 14,000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया होगा।
जानलें कि मौजूदा समय में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ही ऐसे एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 463 टी20 मैचों की 455 पारियों में 14,562 रन ठोक हैं।
बात करें अगर कीरोन पोलार्ड की तो वो दुनियाभर की लीग में खेलते हैं और अब तक अपने करियर में कुल 711 टी20 मुकाबले खेलचुके हैं। इस दौरान पोलार्ड के बैट से 632 पारियों में 31.63 की औसत और 150.91 की स्ट्राइक रेट से पूरे 13,981 रन निकले हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 332 विकेट भी चटकाए हैं।
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल - 463 मैचों में 14,562 रन
कीरोन पोलार्ड - 711 मैचों में 13,981 रन
एलेक्स हेल्स - 507 मैचों में 13,931 रन
डेविड वॉर्नर - 424 मैचों में 13,595 रन
शोएब मलिक - 557 मैचों में 13,571 रन
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि CPL के मौजूदा सीजन में भी कीरोन पोलार्ड का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो ट्रिनबागो की टीम के लिए 4 मैचों की 3 इनिंग में 63.50 की औसत और 181.42 की स्ट्राइक रेट से 127 रन ठोक चुके हैं। वो फिलहाल कॉलिन मुनरो के बाद सीजन में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, मैककेनी क्लार्क, मोहम्मद आमिर, अली खान, टेरेंस हिंड्स, जोशुआ दा सिल्वा, नाथन एडवर्ड्स, उस्मान तारिक, यानिक कारिया, डेरेन ब्रावो।
You may also like
'जिससे मिला था धोखा, आज दे रहे उसी का साथ', सिद्धारमैया के बिहार दौरे पर अमित मालवीय का तंज
'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज, इन्वेस्टर की तलाश में माफिया के चंगुल में फंस गईं तमन्ना और डायना
3 महीने में 200 लोगों ने बनाया संबंध, जवान दिखाने के लिए लगाए इंजेक्शन, अश्लील तस्वीरों से शुरू हुआ…`
जामताड़ा गैंग के तीन अन्तरप्रान्तीय अपराधी गिरफ्तार
लोकल स्तर पर होने वाले विद्युत फाल्टों को शीघ्र ठीक किया जायेः नितिन अग्रवाल