अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज हमेशा उनके लिए ‘चीकू’ रहेगा। विराट का ये निक नेम केवल उन लोगों को ही पता है जिन्होंने अपने क्रिकेट के शुरुआती वर्ष उनके साथ बिताए हैं।
विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर क्या बोले इशांत शर्मादिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मैच की पूर्व संध्या पर ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वह मेरा बचपन का दोस्त है। ’’
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम के दिनों को याद किया जिसमें उन्होंने कमरे साझा किए, भोजन का बजट बनाया और यात्रा भत्ते बचाए। इशांत ने कहा, ‘‘जब हम अंडर-19 में थे तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितना पैसा है। हम खाना खाते थे। जब हम अंडर-19 में जाते थे तो हम अपना यात्रा भत्ता बचाकर अपने साथ ले जाते थे। इसलिए विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं। वह मेरे लिए अलग हैं।”
इशांत ने कहा कि कोहली के स्टारडम के बावजूद उनका रिश्ता भाई जैसा बना रहा। उन्होंने कहा, ‘‘जरा सोचिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हर कोई सोच रहा है कि वह महान है। लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है। आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है। आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं। आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है।’’
ईशांत ने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। हमारे लिए वह ‘चीकू’ (कोहली का उपनाम) है। हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। हम साथ सोते और एक कमरा साझा करते।” उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मिलते हैं तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले। हम कभी इस बारे में बात नहीं करते। हम मजेदार चुटकुलों के बारे में बात करते हैं। यह हो रहा है, वह हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो।”
You may also like
18 मई रविवार से चमकेगी इन राशियों की किस्मत,जरूर जानें
पाक जासूस पकड़े जाने के बाद हिसार पहुंचे डीजीपी ने अधिकारियों संग की बैठक
यमुनानगर: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बनाई निर्णायक छवि: श्याम सिंह राणा
गंगनहर में डूब रहे बुजुर्ग की जलवीर ने बचायी जान
Ashoka University Professor Arrested: सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी का सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप