कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 244 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेहमान टीम 166 रनों पर ही ढेर हो गयी, और श्रीलंकाई टीम 77 रनों से यह मुकाबला जीत गयी। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने इस जीत के बाद, टीम द्वारा की गई फील्डिंग और सटीक गेंदबाजी की सराहना की है।
बांग्लादेशी टीम पारी की शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में थी, जब उनका स्कोर 100 रन पर 1 विकेट था। नजमुल हुसैन शांतों 23 रनों के साथ क्रीज पर थे तभी श्रीलंका के मिलान रतनायके ने डीप स्क्वायर लेग से एक शानदार थ्रो लगाकर शांतों को रनआउट कर दिया। इसके बाद जानिथ लियानागे ने मिड-ऑफ पर डाइव लगाकर 62 रन बना चुके, तंजिद हसन का शानदार कैच पकड़ा। इस मुकाबले के बाद वानिंदु हसरंगा ने कहा कि- “जनिथ लियानागे और मिलान रतनायके, दोनों ने शानदार प्रयास किया। टीम ने दिखा दिया कि, फील्डिंग से कैसे मैच की दिशा बदली जा सकती है।
टीम की जीत में योगदान देने पर खुश हूँ- वानिंदु हसरंगाश्रीलंकाई टीम के 244 रनों के टोटल पर हसरंगा ने कहा, ‘टीम को भरोसा था कि जीत के लिए 244 रनों का बचाव आसान है, साथ ही 18वें ओवर पर गेंदबाजी को एक कुशल रणनीति बताया।
उन्होंने आगे कहा- ‘जनिथ, कुसल और मैंने आपस में बात की। मुझे 18वें ओवर तक नही लाया गया, ताकि वे बांग्लादेशी टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकें।’ हसरंगा ने तंजिद हसन को आउट किया जबकि, लिटन दास को शुन्य पर पवेलियन लौटाया। कामिंदु मेंडिस ने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मेहमान टीम के मध्यक्रम को चोट पहुंचाई।
इसी मैच में इस दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय करियर का 100वां विकेट भी हासिल किया और अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के आठ वर्ष भी पूरे किये। उन्होंने अपनी उपलब्धियों पर कहा कि- ‘इंजरी एवं सर्जरी की वजह से उन्होंने क्रिकेट को मिस किया है, साथ ही उन्हें वर्ल्ड कप में नहीं शामिल हो पाने का दुःख है। मुझे उम्मीद है की आगे भी मैं टीम के लिए जरूरी योगदान दे पाऊंगा।’
You may also like
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार
भोपालः हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म मामले में एनएचआरसी ने दिए अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश