इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में, जब टीम इंडिया टाॅस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी, तो भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल व साई सुदर्शन एक अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद आउट हो गए।
इसके बाद इनफाॅर्म रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 9 पर कैच आउट हो गए। इसके अलावा पंत के रिप्लेसमेंट ध्रुव जुरेल ने 19 रनों की पारी खेली। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर (52*) क्रीज पर डटे रहे, और ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर (19*) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 51 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। तो वहीं, दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने दोनों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वरुण आरोन ने दिया बड़ा बयानइंग्लैंड बनाम भारत के बीच जारी 5वें टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, आरोन ने जियोहाॅटस्टार के साथ एक चर्चा करते हुए कहा- करुण नायर ने आज शानदार पारी खेली। उन्हें पता था कि यह मैच उनके लिए कितना अहम है, शायद भारतीय टेस्ट टीम में उनका आखिरी मौका। लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और एक ऐसी पिच पर संयमित 51 रन बनाए जो काफी मददगार थी।
हाँ, गेंदबाजी हमेशा कसी हुई नहीं थी, जोश टंग ने थोड़ी-बहुत गेंदें फेंकी, लेकिन करुण मिस्टर रिलायबल, वाशिंगटन सुंदर के साथ डटे रहे। मेरे लिए सबसे खास बात यह थी कि करुण ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को जान-बूझकर नहीं छेड़ा।
खैर, आपको इस टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 64 ओवरों का ही खेल हो पाया। टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप के समय 6 विकेट के नुकसान पर कुल 204 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय करुण नायर 52* और वाॅशिंगटन सुंदर 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
You may also like
Bharatpur: घर की छत गिरी, दबने से दंपती की हुई मौत
Pension Certificate: आपने नहीं करवाया हैं अगर ये सर्टिफिकेट जमा तो रूक सकती हैं आपकी पेंशन
PF Withdrawal: पीएफ विड्राल प्रोसेस हुई और भी आसान, बिना किसी डॉक्यूमेंट के निकाल सकेंगे पैसा
Video: बस वाले ने अचानक लगा दिए ब्रेक तो माँ के हाथ से छूट बाहर जाकर गिरा बच्चा, अनहोनी होने से बची, वीडियो वायरल
जो कभी सुपरस्टार थे, आज गुमनामˈ हैं, इन 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं