RCB vs CSK (Photo Source: Getty) 1) IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया
IPL 2025, RCB vs CSK: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 3 मई को जारी का 52वां मैच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 2 रनों के मामूली अंतर से रोमांचक जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 211 रन ही बना पाई और मैच में उसे 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
2) IPL 2025, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स से कहां हुई चूक, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंटआईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले का टर्निंग पॉइंट आयुष म्हात्रे का विकेट रहा। आरसीबी द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए आयुष ने एक जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक बनाते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि दोनों टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा देंगे, लेकिन लुंगी एन्गिडी ने आयुष म्हात्रे को आउट कर आरसीबी को राहत दिलाई। 17 वर्षीय बल्लेबाज शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने सीएसके के लिए एक यादगार पारी खेली। उनका आउट होना इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। अगर आयुष थोड़ी देर क्रीज पर और टिकते तो संभवत मैच का परिणाम कुछ और होता।
3) धोनी, जडेजा और शिवम…चेन्नई को आखिरी ओवर में नहीं दिला सके जीत, यश दयाल ने ऐसे पलटा मैचचेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2025 में नौवां मुकाबला गंवाया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवरों तक मैच में पकड़ बनाए रखी थी लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा। आयुष म्हात्रे के 94 रन और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी के बावजूद चेन्नई जीत के करीब पहुंचकर हार गई। अंतिम ओवर में चेन्नई को 15 रन चाहिए थे लेकिन धोनी, जडेजा और शिवम टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।
4) RCB को 16 अंकों का जादुई नंबर छूकर भी करना होगा प्लेऑफ के टिकट का इंतजार, रेस में ये 8 टीमें; क्या कहता है समीकरणसीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खाते में 11 मैचों में 8 जीत हो गई है और टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। आरसीबी के बचे तीन मैच अब लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। अगर टीम इनमें से एक भी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। बात 16 पॉइंट्स के बावजूद RCB को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलने की करें तो बता दें लीग स्टेज में अभी उनके अलावा 6 ऐसे टीमें हैं जो 16 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है। इस वजह से आरसीबी को और इंतजार करना होगा।
5) धोनी जीता सकते थे CSK को मैच, क्यों खुद पर लिया हार का दोष; बोले- जब मैं बैटिंग करने गया…रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 रनों से मिली करीबी हार की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने ऊपर ली है। एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, “लक्ष्य हासिल ना कर पाने की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं, जब मैं अंदर गया, और जीतनी गेंदों पर जीतने रन चाहिए थे, तो मुझे कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम करना चाहिए था। शेफर्ड ने डेथ ओवर में उम्दा बल्लेबाजी की, हम हर तरह का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो हर गेंद पर प्रहार कर रहा था।”
6) रोमारियो शेफर्ड और यश दयाल के दम पर RCB ने भरी हुंकार, फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज; देखें टॉप-4 लिस्टरजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 की पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुई है। दो दिन पहले मुंबई इंडियंस ने अपने घर राजस्थान रॉयल्स को हराकर उनसे नंबर-1 का ताज छीना था। बता दें, आरसीबी की यह 11 मैचों में 8वीं जीत है और वह इस सीजन 16 अंकों के जादुई नंबर तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। आरसीबी के साथ अब टॉप-4 में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें हैं।
7) विराट कोहली ने फिर जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप लिस्ट में भी हुआ अहम बदलावरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव हुआ है। विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। विराट ने इस मैच में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर और सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव हुआ है। विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। विराट ने इस मैच में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर और सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
8) छोटी सी उम्र, बड़ा कारनामा..शतक से चूके आयुष म्हात्रे; लेकिन बना गए इतिहासआरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे ने कमाल कर दिखाया है। वह आईपीएल में अपना पहला शतक बनाने से तो चूक गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक इतिहास बना डाला। आयुष म्हात्रे चेन्नई की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मात्र 17 साल और 291 दिन की उम्र में यह कारनामा कर डाला। इसके अलावा आयुष आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे रियान पराग और वैभव सूर्यवंशी हैं।
9) धोनी के सामने ही सच हुआ उनकी फिल्म का डायलॉग, रोमारियो शेफर्ड ने धागा खोल दिया; 19वें ओवर में कूटे 33 रनफिल्म एमएस धोनी में उनके कैरेक्टर का डायलॉग है कि बल्लेबाज ने धागा खोल दिया। आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले में फिल्म का यह डायलॉग हकीकत में तब्दील हो गया। विकेटों के पीछे से खड़े महेंद्र सिंह धोनी देखते ही रह गए और रोमारियो शेफर्ड ने वाकई धागा खोल दिया। यह हुआ आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में। शेफर्ड के सामने गेंदबाज थे खलील अहमद और बल्लेबाज ने एक के बाद एक जबर्दस्त शॉट लगाते हुए 33 रन कूट डाले।
You may also like
छतरपुर के गांव में आग लगने से जिंदा जली वृद्धा, चार बच्चे भी झुलसे
Cucumber Side Effects: क्या रात में खीरा खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है? जानिए सही समय और फायदे
आईपीएल 2025 : प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए केकेआर का आरआर के खिलाफ 'करो या मरो' का मैच
SBI FD Scheme 05 : 400 दिन की स्पेशल FD पर मिलेगा बंपर ब्याज के साथ रिटर्न,जाने पूरी डिटेल 〥
हाउस अरेस्ट शो मामला: उल्लू ऐप ने मांगी बजरंग दल से माफी