भारतीय ऑटो मार्केट में अलग अलग कंपनियों द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती है, जिसमें से एक एसयूवी भी है. भारत में अलग अलग कंपनियों द्वारा एसयूवी पेश की जाती है. इन एसयूवी में से एक एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भी है. आपको बता दें कि बातें कुछ महीनों में हुंडई क्रेटा को लोग खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं. लोग खूब पसंद कर रहे हुंडई क्रेटामार्च 2025 और अप्रैल 2025 में हुंडई क्रेटा मोस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है. अप्रैल 2025 में हुंडई क्रेटा की कुल 17,016 यूनिटी की बिक्री हुई है. वहीं जनवरी 2025 से लेकर अबतक हुंडई क्रेटी की कुल 69,914 यूनिट की बिक्री हुई है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि ज्यादातर लोग हुंडई क्रेटा एसयूवी को खरीदना पसंद कर रहे हैं. हुंडई क्रेटा के फीचर्सहुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक जाती है. इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर शामिल है.सेफ्टी के मामले में भी कार में कई फीचर्स हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन है. इसमें 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है.
You may also like
दूध और घी कई समस्याओं का है समाधान, ऐसे रात में दोनों मिलकर करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये फायदे ˠ
यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की ओर से उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती सही : किम जोंग
ग्रहो की सुगम चाल इन 5 राशियों का जीवन में होगा भला ज़िंदगी का हर लम्हा हो जायेगा आसानv
भोपाल समेत आज 40 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
सट्टा किंग ने घोषित किया दिल्ली चुनाव का विनर, बताया सभी 70 सीटों का डिटेल “ > ≁