शेयर मार्केट में मंगलवार को गिरावट का माहौल है. निवेशक ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. बैंकिंग,आईटी सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है. निफ्टी 200 अंकों से अधिक की गिरावट के बाद 24700 के नीचे आकर ट्रेड करने लगा. इस बीच डिफेंस सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी रही. स्टॉक मार्केट में हालांकि मंगलवार को कमज़ोरी देखी जा रही है लेकिन निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 4.35% की तेज़ी देखी जा रही है. डिफेंस स्टॉक में बीडीएल 9.40% की तेज़ी में दिख रहा है. एचएएल, बीईएमएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 4% से अधिक की तेज़ी है. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य अभियानों में रोक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में "मेड इन इंडिया" रक्षा उपकरणों के लिए आग्रह किया था, जिसके बाद मंगलवार को डिफेंस स्टॉक में 7% तक की उछाल आई. मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद सैन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.प्रधनामंत्री के डिफेंस सेक्टर में आत्म निर्भरता बढ़ाने की ज़रूरत पर ज़ोर देने के बयान के बाद मंगलवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयरों में 4.5% की तेजी आई और यह 337.30 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत में 7.8% की तेजी आई और यह 1,692.35 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 4% की तेजी आई. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 4% की तेजी आई.प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने आधुनिक युद्ध में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि अब 'मेड इन इंडिया' डिफेंस प्रोडक्ट का समय आ गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय रक्षा उत्पादन के लिए उनकी वकालत भारत के घरेलू रक्षा क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति के साथ मेल खाती है. आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि देश का रक्षा विनिर्माण वित्त वर्ष 24 में 1.27 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया.साल 2014-15 से 174% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई जो मुख्य रूप से मेक इन इंडिया पहल के बाद आई है.
You may also like
PM Modi's address to the nation: 22 minutes of truth, fury, and bare facts...India's message to the world!
सामने आई SMS-स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने वाली धमकी की वजह, जाने किसने और क्यों भेजा धमकीभरा ईमेल
एक्सपर्ट के मुताबिक, सिर से पांव तक, फैट का नहीं रहेगा नामो निशान, अगर कर लिए रोजाना ये 5 योगासन
IPL मैच के बीच छाया अंधेरा, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताया IPL मैच के दौरान कैसे मचा डर का माहौल
पेड़ राख बन जाएंगे... धरती से जीवन खत्म होने पर सामने आई नई रिसर्च, अब एक अरब वर्ष पहले आएगी कयामत!