नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, एयरटेल कंपनी ने बीते गुरुवार को अपने फाइनेंशियल ईयर 2026 के सितंबर क्वार्टर रिजल्ट को लेकर के एक बड़ी अपडेट दी है। जिसका असर गुरुवार की ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट पर पड़ सकता है।
बीते गुरुवार को एयरटेल कंपनी ने बताया कि आगामी नवंबर महीने की 3 तारीख को कंपनी की बोर्ड मीटिंग आयोजित होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 के सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी करने की प्रस्ताव पर विचार करेगी। बोर्ड मेंबर्स अप्रूवल मिल जाने के बाद कंपनी अपने सितंबर क्वार्टर के नतीजे 3 नवंबर को पेश कर देगी।
अगले कुछ दिनों में शेयर में बढ़ सकती है एक्टिविटीशेयर बाजार की दुनिया में किसी भी कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट को एक बड़े ट्रिगर के तौर पर देखा जाता है। Bharti Airtel Ltd शेयर के इन्वेस्टर्स के लिए भी कंपनी का इस बार का क्वार्टर रिजल्ट एक बड़ा ट्रिगर है। जिस वजह से आने वाले कारोबारी दिनों में एयरटेल के शेयरों में बड़ी हलचल होते हुए देखी जा सकती है।
शेयर की मौजूदा स्थितिएयरटेल कंपनी लगभग 1223693 करोड़ रुपए की मार्केट कैप के साथ टेलीकॉम सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है। एयरटेल का शेयर 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को 1.75% की गिरावट के साथ 2007 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
2025 में 25% रिटर्नसाल 2025 में एयरटेल शेयर ने इन्वेस्टर्स को 25% का मोटा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह टेलीकॉम शेयर 10% से अधिक बढ़ चुका है। बीते 3 महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। इस समय अवधि के दौरान शेयर ने इन्वेस्टर्स को 3% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक सप्ताह में शेयर में 2% का रिटर्न दिया है।
एयरटेल शेयर मौजूदा समय में अपने 52 वीक के हाई लेवल 2067 रुपए के करीब ही कारोबार कर रहा है बता दे कि इस शेयर का 52 वीक का लो लेवल 1511 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बीते गुरुवार को एयरटेल कंपनी ने बताया कि आगामी नवंबर महीने की 3 तारीख को कंपनी की बोर्ड मीटिंग आयोजित होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2026 के सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी करने की प्रस्ताव पर विचार करेगी। बोर्ड मेंबर्स अप्रूवल मिल जाने के बाद कंपनी अपने सितंबर क्वार्टर के नतीजे 3 नवंबर को पेश कर देगी।
अगले कुछ दिनों में शेयर में बढ़ सकती है एक्टिविटीशेयर बाजार की दुनिया में किसी भी कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट को एक बड़े ट्रिगर के तौर पर देखा जाता है। Bharti Airtel Ltd शेयर के इन्वेस्टर्स के लिए भी कंपनी का इस बार का क्वार्टर रिजल्ट एक बड़ा ट्रिगर है। जिस वजह से आने वाले कारोबारी दिनों में एयरटेल के शेयरों में बड़ी हलचल होते हुए देखी जा सकती है।
शेयर की मौजूदा स्थितिएयरटेल कंपनी लगभग 1223693 करोड़ रुपए की मार्केट कैप के साथ टेलीकॉम सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है। एयरटेल का शेयर 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को 1.75% की गिरावट के साथ 2007 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
2025 में 25% रिटर्नसाल 2025 में एयरटेल शेयर ने इन्वेस्टर्स को 25% का मोटा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह टेलीकॉम शेयर 10% से अधिक बढ़ चुका है। बीते 3 महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। इस समय अवधि के दौरान शेयर ने इन्वेस्टर्स को 3% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक सप्ताह में शेयर में 2% का रिटर्न दिया है।
एयरटेल शेयर मौजूदा समय में अपने 52 वीक के हाई लेवल 2067 रुपए के करीब ही कारोबार कर रहा है बता दे कि इस शेयर का 52 वीक का लो लेवल 1511 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

24 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : व्यापार में नई डील होगी फाइनल, ननिहाल पक्ष से मिलेगा सम्मान

24 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा

24 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : जीवनसाथी की सलाह से व्यवसाय में होगा बड़ा लाभ, बढ़ेगी कमाई

एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के` मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका

देरी से पहुंचा एंबुलेंस, तडपकर व्यक्ति की मौत




