Next Story
Newszop

Warren Buffet अपने सीईओ के पद को कहने वाले हैं अल्विदा, जानें कौन होगा नया सीईओ, खुद बफेट ने किया ऐलान

Send Push
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स और बर्कशायर हैथवे कंपनी के 94 वर्षीय चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट अब अपनी सीईओ के पद से हटने वाले हैं. इस बात का ऐलान खुद वॉरेन बफेट ने कंपनी की एनुअल शरहोल्डर्स मीटिंग में किया है. इस साल के अंत तक वॉरेन बफेट अपना पद छोड़ देंगे. कंपनी की एनुअल मीटिंग में वॉरेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे के नए सीईओ के नाम का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं बर्कशायर हैथवे के नए सीईओ कौन होने वाले हैं. वॉरेन बफेट ने किया खास ऐलानकंपनी की शनिवार में हुई एनुअल शरहोल्डर्स मीटिंग में वॉरेन बफेट ने कहा कि "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब वर्ष के अंत तक कंपनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिल जाना चाहिए." वॉरेन बफेट के इस ऐलान के बाद कंपनी के 40,000 निवेशकों ने खड़े होकर वॉरेन बफेट के इस फैसले का तालियों से स्वागत किया. कौन होगा बर्कशायर हैथवे का नया सीईओअपने सीईओ के पद से हटने के ऐलान के बाद वॉरेन बफेट ने कंपनी के नए सीईओ का नाम भी घोषित किया. बर्कशायर हैथवे के नए सीईओ ग्रेग एबेल (Greg Abel) होंगे. ग्रेग एबेल इस समय कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हैं.ग्रेग एबेल 62 साल के हैं, जो साल 2018 से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं. इस दौरान ग्रेग एबेल ने कहा कि "मैं बर्कशायर का हिस्सा बनकर इससे अधिक सम्मानित महसूस नहीं कर सकता."आपको बता दें कि सीईओ के पद से हटने के बाद वॉरेन बफेट बर्कशायर हैथवे कंपनी के शेयरधारक बने रहेंगे लेकिन सभी निर्णय ग्रेग एबेल ही लेंगे. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि "मेरे पास मौजूद बर्कशायर हैथवे का एक भी शेयर बेचने का मेरा कोई इरादा नहीं है, मैं आखिर में इसे दान ही कर दूंगा."
Loving Newspoint? Download the app now