Next Story
Newszop

कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद इस PSU Stock में आज जबरदस्त खरीदारी; डिविडेंड की घोषणा ने खींचा ध्यान

Send Push
नई दिल्ली: सरकारी कंपनी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात बीपीसीएल के शेयर बुधवार के सत्र में इन्वेस्टर्स के रडार पर बनें हुए है। आज शेयर में 3.35 फीसदी की बढ़िया तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर 322 रुपए के उच्चतम लेवल पर पहुंच गया है। जो बीते मंगलवार को 311 रुपए पर बंद हुआ था।पिछले 3 महीने में 23 फ़ीसदी का मोटा रिटर्न देने वाले बीपीसीएल कंपनी के शेयरों में आज की तेजी का प्रमुख कारण कंपनी के डिविडेंड घोषणा को माना जा रहा है। दरअसल कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बीते मंगलवार को अपने इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर 5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है। इस डिविडेंड ऐलान ने आज निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बीपीसीएल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट पेमेंट डेटध्यान रहे बीपीसीएल के इस डिविडेंड ऐलान के बाद आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के शेयर होल्डर से इस डिविडेंड प्रस्ताव पर अप्रूवल लिया जाएगा। अप्रूवल मिल जाने के बाद इस डिविडेंड को अगले 30 दिनों के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि आने वाले दिनों में डिविडेंड के संबंध में रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा की जाएगी। बीपीसीएल शेयरबीपीसीएल कंपनी का कुल मार्केट कैप 138709 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 साल में 4 फ़ीसदी रिटर्न, पिछले 6 महीने में 1 फीसदी रिटर्न, पिछले 3 महीने में 22 फ़ीसदी रिटर्न और पिछले 1 महीने में 13 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बीपीसीएल मार्च क्वार्टर रिजल्टमंगलवार को डिविडेंड ऐलान के साथ बीपीसीएल कंपनी ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट भी जारी किया है।नेट प्रॉफिट– बीपीसीएल ने बताया कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फ़ीसदी से गिर करके 4392 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है। जो 1 साल पहले 4790 करोड़ रुपए पर था।रेवेन्यू– मार्च क्वार्टर के दौरान बीपीसीएल कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फ़ीसदी से टूटकर के 126916 करोड़ रुपए है। जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 132087 करोड़ रुपए था।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now