नई दिल्ली: आगामी 30 जून 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहला क्वार्टर यानी जून क्वार्टर का अंत हो जाएगा और हम 1 जुलाई 2025 से सितंबर क्वार्टर में प्रवेश कर जाएंगे। जुलाई महीने से ही जून क्वार्टर का अर्निंग सीजन शुरू हो जाएगा। जिसके तहत हमें भारत के कारपोरेट कंपनियों के जून क्वार्टर रिजल्ट देखने को मिलेंगे। इसी क्रम में बाजार की कॉरपोरेट कंपनियां अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के डेट या तारीख को बता रही है। जिसमें मशहूर प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI Bank Ltd ने बुधवार के दिन भारत के स्टॉक एक्सचेंज को फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले क्वार्टर यानी जून क्वार्टर के रिजल्ट जारी करने के तारीख को बता दिया है। एक्सचेंज को दी गई। जानकारी के मुताबिक आगामी 19 जुलाई 2025 को आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग होगी। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बोर्ड मेंबर्स आईसीआईसीआई बैंक के 30 जून 2025 को समाप्त हो रहे जून क्वार्टर के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को जारी करने की प्रस्ताव पर अपना अप्रूवल देंगे। अप्रूवल मिल जाने की कंडीशन में 19 जुलाई को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बुधवार के दिन 0.12% की तेजी के साथ 1425 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। लगभग 1015444 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली आईसीआईसीआई बैंक का शेयर पिछले 3 महीने में 6% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में एक प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने इससे पहले 27 अप्रैल 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया था। जिसमें बैंक का परफॉर्मेंस मिला-जुला था।
1– FY25 के Q4 में आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.38% से बढ़कर के 10707.53 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।
2– आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि FY25 के Q4 में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम एनुअल आधार पर 22.33% से बढ़कर के 37948.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI Bank Ltd ने बुधवार के दिन भारत के स्टॉक एक्सचेंज को फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले क्वार्टर यानी जून क्वार्टर के रिजल्ट जारी करने के तारीख को बता दिया है। एक्सचेंज को दी गई। जानकारी के मुताबिक आगामी 19 जुलाई 2025 को आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग होगी। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बोर्ड मेंबर्स आईसीआईसीआई बैंक के 30 जून 2025 को समाप्त हो रहे जून क्वार्टर के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को जारी करने की प्रस्ताव पर अपना अप्रूवल देंगे। अप्रूवल मिल जाने की कंडीशन में 19 जुलाई को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बुधवार के दिन 0.12% की तेजी के साथ 1425 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। लगभग 1015444 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली आईसीआईसीआई बैंक का शेयर पिछले 3 महीने में 6% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में एक प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने इससे पहले 27 अप्रैल 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया था। जिसमें बैंक का परफॉर्मेंस मिला-जुला था।
1– FY25 के Q4 में आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.38% से बढ़कर के 10707.53 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।
2– आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि FY25 के Q4 में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम एनुअल आधार पर 22.33% से बढ़कर के 37948.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी
लिवरपूल ने प्री-सीजन की शुरुआत प्रेस्टन पर 3-1 की जीत के साथ की, जोटा-सिल्वा को दी गई श्रद्धांजलि
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˈ