Next Story
Newszop

वाह! इस मीडिया कंपनी का Q4 में मुनाफा 1305% से बढ़ा, डिविडेंड का भी घोषणा, शुक्रवार को शेयर पर रखें नजर

Send Push
नई दिल्ली: शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में मीडिया सेक्टर की कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर रहेंगे। दरअसल बीते गुरुवार को ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1305 फीसदी से बढ़कर के 188 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। 1 साल पहले यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर में यह नेट प्रॉफिट 13.4 करोड़ रुपए के लेवल पर था। डिविडेंड की घोषणाप्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ रिपोर्ट करने के अलावा Zee Entertainment Enterprises Ltd ने अपने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए 2.43 रुपए के हिसाब से डिविडेंड की सिफारिश दी है। जो एक और पॉजिटिव खबर है। यह न्यूज आज कंपनी के शेयरों पर अच्छा इंपैक्ट डाल सकता है। रेवेन्यू में तेजीमार्च क्वार्टर में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 1.6 फ़ीसदी से जंप करके 2220 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गई है। जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 2185 करोड़ रुपए के लेवल पर था.मार्च क्वार्टर के दौरान ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज कंपनी को एडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू के तौर पर 837 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है। वहीं सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 986 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है इसके अलावा अदर सेल्स और सर्विस 36 करोड रुपए के लेवल पर था।ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज कंपनी का शेयर गुरुवार के दिन 1.41 फ़ीसदी की तेजी के साथ 111 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now