मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर सुभाष घई ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की जमकर तारीफ की। रविवार को सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक फोटो शेयर की और टीम की खूब सराहना की।
बता दें कि सुभाष घई ने लगभग 60 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने 'कर्ज', 'हीरो', 'ताल' और 'राम लखन' जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं, जो अपने समय की क्लासिक फिल्में मानी जाती हैं। ऐसे में उनकी तारीफें मिलना 'सैयारा' टीम के लिए काफी मायने रखती हैं।
सुभाष घई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जब नई स्टार कास्ट से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है, तो यह फिल्म इंडस्ट्री को कुछ साफ संदेश देती है कि अच्छी कहानी वाली फिल्मों में जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च न करें, बड़े स्टार्स पर इतना पैसा न लगाएं कि प्रोडक्शन का खर्च बढ़ जाए, स्टार्स की मांगों को सीमित करें और दिखावे वाले मार्केटिंग स्टंट्स पर भी बेवजह खर्च करने से बचें। अगर कहानी अच्छी हो और सही कलाकार हों, तो दर्शक ऐसी फिल्में देखना जरूर पसंद करते हैं।"
सुभाष घई ने आगे लिखा, "मेरी तरफ से आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी को दिल से बधाई, जिन्होंने हिंदी कमर्शियल सिनेमा के मूल सिद्धांतों को सही साबित किया और 'सैयारा' जैसी फिल्म का नाम इतिहास में दर्ज करा दिया।''
उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रोड्यूसर, प्रतिभाशाली डायरेक्टर, बेहतरीन कहानी, शानदार म्यूजिक, सही कलाकारों का चुनाव, सामान्य बजट और अच्छी शूटिंग ही फिल्म के लिए मायने रखती है। बाकी और कुछ जरूरी नहीं होता।
उन्होंने आखिर में लिखा, ''आप सभी को सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिनेमा जिंदाबाद!''
'सैयारा' में अहान पांडे 'कृष कपूर के किरदार में हैं, जो गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर है। उसकी आवाज में एक अलग एहसास है। एक दिन उसका सामना वाणी बत्रा नाम की लड़की से होता है, जिसका किरदार अनीत पड्डा ने निभाया है। वह एक शांत और मशहूर लेखिका है। कहानी में सुर और शब्द जब मिलते हैं, तो एक जादुई प्रेम कहानी शुरू होती है।
यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
ODI सीरीज के लिए आयरलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, कप्तान बिना शतक के
अभय सिंह चौटाला को धमकी देने के मामले में सरकार गंभीर : हरविंदर कल्याण
मानसून सत्र में स्वयं प्रधानमंत्री गंभीर बहसों पर उत्तर दें : कांग्रेस
जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद भाजपा ने साधा निशाना, कहा- ये शराबबंदी हटाने की साजिश
मुंबई : एयर होस्टेस से दुष्कर्म, पायलट के खिलाफ मामला दर्ज