राजधानी के कई ATM बूथ में हुईं चोरी की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपित एटीएम से पैसा चोरी कर गांव में जिम चलाते थे। आरोपित शाहरुख खान चोरी के पैसे से ही धूमधाम से अपनी शादी की थी। इसके साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों ऐशोआराम की जिंदगी जीते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों गांव में जाकर जिम चलाने का काम करते थे। जिससे किसी को भनक न लगे और उनको किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
तीनों आरोपित पिछले एक साल इस घटना को अंजाम दे रहे थे। आरोपित चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए विमान से आते थे, आलीशान होटल ठहरते थे और घूम-घूमकर एटीएम में चोरी करते थे। इसके बाद विमान से वापस लौट जाते थे।
ज्ञात हो कि शाहरुख खान, आसिफ खान और वसीम खान ने रायपुर के केनरा बैंक एटीएम से पैसे निकाले थे। आरोपितों ने केनरा बैंक के एटीएम से सुबह पौने नौ बजे के बीच 16 बार में दस-दस हजार रुपये कुल एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। ये राशि निकालने के लिए आरोपितों ने एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक के कार्ड का उपयोग किया।
12 एटीएम के खंगाले थे सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद राजधानी के 12 एटीएम के सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। उसके बाद गुढ़ियारी एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों के फुटेज बरामद हुए। आरोपितों ने जिन बैंक खातों के एटीएम कम डेबिट, क्रेडिट कार्डों का उपयोग कर पैसे निकाले थे, उन कार्ड धारकों के संबंध में पुलिस ने केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आरबीएल बैंक से जानकारी जुटाई और आरोपितों के लोकेशन चि-ांकित करने में सफलता पाई। लोकेशन के आधार पर टीम हरियाणा के फरीदाबाद रवाना हुई और आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार अगल-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए अपने पहचान वाले लोगों के एटीएम कार्ड लिया करते थे, जिसके बदले में उन्हें पैसे अदा करते थे।
इस तरह से करते थे वारदात
आरोपित एटीएम बूथ में प्रवेश कर सर्वप्रथम एटीएम मशीन के पैनल को मास्टर चाबी से खोल देते हैं तथा एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर रकम आहरण का पूरा प्रोसेस करते हैं, जैसे ही रकम मशीन के ट्रे पर आती है, उसी दौरान वे मशीन के पैनल के अंदर हाथ डालकर स्वीच बंद करते देते हैं, जिससे रकम आहरण का मैसेज संबंधित बैंक, खाता धारक के पास नहीं जाता है। इस तरह से आरोपित आसानी से नकदी रकम प्राप्त कर लेते हैं।
पुलिस ने करवाया डेमो
मामले में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने रिमांड में लिया है। वहीं आरोपितों को पुलिस ने सिविल लाइन स्थित केनरा बैंक के एटीएम में ले जाकर चोरी करने के तरीके का डेमो करवाया। इसके अलावा पुलिस मामले में जुड़े अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस उस इंजीनियर की भी तलाश कर रही है, जिसने इन आरोपितों को एटीएम में चोरी करने की तकनीक बताई।
You may also like
कमरे के अंदर भांजे के साथ अकेली थी मामी, तभी वहां पहुंच गया मामा और फिर शुरू हो गया खूनी खेल!! 〥
IPL में रियान पराग ने काटा गदर, लगातार 6 गेंदों में जड़ दिये 6 छक्के, बने ऐसा धमाका करने वाले पहले बल्लेबाज
IPL 2025: SRH के लिए आखिरी मौका, टॉस जीतकर DC को पहले बल्लेबाज़ी दी चुनौती
नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, खुलासा होने पर हुआ ये हाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार 〥
India-Pakistan Tensions Escalate: MHA Orders Nationwide Civil Defence Mock Drills on May 7