आप तो जानते ही होंगे कि शरीर में हर एक अंग का निश्वित स्थान होता है। सिर में दिमाग होता है, दिल सीने में और किडनियां पेट में होती है। हम ये सभी अच्छी तरह से जानते है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
लेकिन जब आत्मा की बारी आती है तो हम नहीं जानते कि शरीर के आत्मा आखिर कहां रहती है। तो आज हम आप को इस आर्टिकल में बताएंगे कि शरीर में आत्मा का निवास किस कोने में रहता है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

आप को बता दें कि कई ज्ञानी पुरुषों के अनुसार आत्मा सहस्त्रार चक्र में रहती है। यह इंसान के दिमाग का एक हिस्सा है। पंडित जिस स्थान पर चोटी रखते है, ठीक उसी जगह पर इसका निवास होता है। शास्त्रों के अनुसार भी आत्मा का निवास मस्तिष्क में बताया गया है।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि नए अध्ययनों के अनुसार तंत्रिका प्रणाली से जब क्वांटम पदार्थ कम होने लगता है, तब हमें मौत का अनुभव होने लगता है।
एरिजोना विश्वविद्यालय के एनेस्थिसियोलॉजी और मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एमरेटस और उनके साथ उसी यूनिवर्सिटी में रिसर्च विभाग के निदेशक डॉ.स्टुवर्ट हेमेराफ ने आत्मा के बारे में कई बातें बताई।
इस बारे में पहले भी बताया जा चूका है कि योग की भाषा में इस केंद्र को सहस्त्रार चक्र या ब्रह्मरंध्र के नाम से जाना जाता है। इंसान के मौत हो जाने के बाद आत्मा शरीर के उस भाग के निकलकर बाहरी जगत में फैल जाती है।
शास्त्रो में भी कुछ ऐसा ही कहा गया है कि आत्मा मौत के बाद देह से निकलकर दूसरे लोकों की यात्रा पर निकल जाती है।
You may also like
IPL 2025: आज टूट सकता है विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, इनके पास है मौका
IPL 2025, Match-57: KKR vs CSK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
भारत के 5 शहर जहां काला जादू और तंत्र मंत्र का बोलबाला
पायल पहनने के लाभ और परंपरा: एक सांस्कृतिक दृष्टिकोण
अब आप मात्र 25 सेकंड गायब कर सकते हैं अपने सिर का दर्द, जानिए कैसे