लखनऊ: सुनने में यह किसी फिल्म की कहानी की तरह लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि सच्ची घटना है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे युवक की, जिसने 10 साल बाद मां के अपमान का बदला लेने के लिए हत्या तक कर दी। वह एक-दो नहीं पूरे दस साल लखनऊ की सड़कों पर सिर्फ इसलिए भटकता रहा, क्योंकि उसे उस आदमी की तलाश थी, जिसने उसकी मां का अपमान किया था। सोनू कश्यप नाम के इस सनकी युवक की इस साजिश में उसे उसके दोस्तों का भी साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ इसलिए मदद करने का फैसला किया, क्योंकि हत्या के बाद उन्हें पार्टी मिलती।
सोनू की मां की पिटाई के बाद भाग गया था मनोज
दरअसल करीब दस साल पहले एक विवाद में मनोज नाम के शख्स ने सोनू की मां की पिटाई की थी और उसके बाद वह भाग गया था। जब सोनू को इस बात का पता चला तो वह परेशान हो गया और हर हाल में अपनी मां का बदला लेने के लिए उतारू हो गया। समय बीतता गया, लेकिन उसे मनोज नहीं मिला। हालांकि उसने इसके बाद भी हार नहीं मानी और मनोज को ढूंढ़ने के प्रयास जारी रखे। उसे आखिरकार कामयाबी मिले, जहां उसने मनोज को मुंशी पुलिया में देखा।
अकेला देखकर मनोज को उतारा मौत के घाट
उसके बाद मनोज को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाना शुरू कर दिया। उसने और उसके दोस्तों ने इसके बाद एक सोची-समझी योजना को अंजाम दिया और नारियल पानी बेचने वाले मनोज को मौत के घाट उतार दिया। जब मनोज अपनी दुकान बंद करके रास्ते में अकेला था, तो सोनू और उसके दोस्तों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उसे अधमरा कर दिया।
सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा
बाद में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई। हालांकि बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पुलिस को इन युवकों की पहचान बता दी, जिससे सोनू समेत सभी युवक सलाखों के पीछे पहुंच गए। आरोपियों की पहचान सोनू, रंजीत, आदिल, सलामू और रहमत अली के रूप में हुई है।
You may also like
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा