आज यानी 24 अक्टूबर से Tata Motors के शेयर अब Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) नाम से ट्रेड होंगे. कंपनी के हाल ही में हुए डिमर्जर (विभाजन) के बाद यह रीनेमिंग प्रोसेस पूरा हो गया है. बीएसई (BSE) ने पहले ही ट्रेडर्स को जानकारी दी थी कि शुक्रवार से सिस्टम में शेयर का नाम और आईडी Tata Motors Ltd से बदलकर TMPV कर दिया जाएगा.
यह बदलाव Tata Motors की बड़े स्तर की पुनर्गठन योजना (restructuring plan) का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) कारोबार को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांट दिया है. मंजूर स्कीम के मुताबिक, कमर्शियल व्हीकल का बिजनेस पहले की तरह Tata Motors नाम से चलेगा, जबकि पैसेंजर व्हीकल जिसमें EVs (इलेक्ट्रिक गाड़ियां) और Jaguar Land Rover (JLR) शामिल हैं. अब Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) के तहत काम करेगा.
टाटा मोटर्स के शेयरों का हुआ बटवारायह डिमर्जर 1 अक्टूबर से लागू हुआ, और शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में शेयर मिले. यानी Tata Motors के एक शेयर के बदले नए कमर्शियल व्हीकल कंपनी का एक शेयर। इसका रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर तय किया गया था. Tata Motors ने मार्च 2024 में इस डिमर्जर की घोषणा की थी. कंपनी का कहना था कि इससे दोनों यूनिट्स को ऑपरेशनल आज़ादी मिलेगी, फैसले तेज़ी से लिए जा सकेंगे और कैपिटल (निवेश) का बेहतर इस्तेमाल होगा. अब पैसेंजर व्हीकल यूनिट में देश की कारें, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और JLR बिजनेस शामिल होंगे. जिन्हें कंपनी अपने विकास के प्रमुख इंजन मानती है. वहीं, कमर्शियल डिवीजन ट्रक, बस और डिफेंस व्हीकल्स पर ध्यान देता रहेगा.
Tata Motors और TMVP के शेयर प्राइसमार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कदम से दोनों सेगमेंट्स की परफॉर्मेंस और वैल्यू अलग-अलग दिखाना आसान होगा. Nomura ने TMPV का वैल्यू ₹367 और TMLCV (कमर्शियल व्हीकल यूनिट) का ₹365 तय किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में स्टॉक में कुछ तकनीकी उतार-चढ़ाव रह सकता है. वहीं, SBI Securities ने TMPV का ट्रेडिंग रेंज ₹285₹384 और TMLCV का ₹320₹470 बताया है.
रिकॉर्ड डेट के बाद Tata Motors के शेयर की कीमत करीब 40% गिर गई, लेकिन यह गिरावट सिर्फ तकनीकी थी, क्योंकि अब दोनों कंपनियों की वैल्यू अलग-अलग गिनी जा रही है. आने वाले हफ्तों में Tata Motors की कमर्शियल व्हीकल यूनिट अलग से स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की उम्मीद है, जिसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी का इंतज़ार है.
You may also like

'भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम छू रहा', दिल्ली एम्स के दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने युवा डॉक्टरों से की खास अपील

East Central Railway Apprentice: 1149 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चेक कर लें डिटेल्स

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया: अमित शाह

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया





