नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर गलत दावे कर लोगों को ‘उल्लू’ बनाए जाने का मामला कोई नया नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट के जरिये लोगों को भ्रम में डाला गया हो। ताजा मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है जहां एक महिला को लोगों ने देवी मानकर पूजना शुरू कर दिया। महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया गया था वह पानी के ऊपर चल रही है। इसी के बाद लोगों ने उन्हें देवी मानकर उनकी पूजा करना शुरू कर दिया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
बुजुर्ग महिला का वीडियो हुआ था वायरल मध्य प्रदेश के जबलपुर में नर्मदा नदी में पानी में चल रही एक महिला का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि बुजुर्ग महिला चमत्कार की वजह से पानी के ऊपर चल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोग महिला को देखने पहुंच गये। कुछ लोगों ने पूजा-पाठ करना भी शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग महिला से मिलने पहुँचने लगे। हालांकि मामला अधिक बढ़ता देख महिला ने खुद ‘पानी पर चलने’ की सच्चाई बता दी।
महिला ने खुद बताई सच्चाई परिक्रमा करने निकली महिला ने बताया कि नदी के जिस हिस्से में वह चल रही थी, वहां पानी कम था। वो कोई देवी नहीं है, इसमें कोई चमत्कार और सिद्धि नहीं है। महिला ने बताया कि मैं अपनी श्रद्धा से परिक्रमा करने निकली थी। उन्होंने बताया कि अगर किसी को चोट, मोच लगी रहती है तो मैं उन्हें देसी दवाई बता देती हूं। मैं तो अपने हाथ से किसी को कुछ नहीं देती। महिला ने बताया कि जहां जाने का रास्ता नहीं मिलता था, वहां मैं नदी के पानी में उतर जाती थी, सीने तक के पानी में मैं चलती थी। मुझे थोड़ा बहुत तैरना आता है। अब लोग ‘चमत्कार, सिद्धि, नर्मदा मैया’ जैसी बातें कह वीडियो शेयर करने लगे और महिला से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
You may also like
समुद्री आतंकवाद-लुटेरों पर भारत और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताई चिंता
विदेश मंत्री जयशंकर ने की डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन से मुलाकात, पीएम मोदी का दिया संदेश
चंबल जल योजना में 1291 करोड़ की राशि खर्च! 56 हजार परिवारों को एक साल और करना पड़ेगा इंतजार, जानिए वजह
What Is Google Veo 3 In Hindi: क्या है वियो 3?, गूगल के इस नए एआई टूल की जानिए खासियत
Phones with 6.7-inch display: अगर पसंद हैं बड़े स्क्रीन वाले फोन, तो ये 6.7 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स हैं खास