श्रीनगर/नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने को लेकर दोनों देशों में बवाल जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को लेकर कुछ कदम उठाए हैं।
अब्दुल्ला ने कहा कि हम कभी भी सिंधु जल समझौते के पक्ष में नहीं थे। हमारा मानना हा है कि यह समझौता जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है।
क्या है सिंधु जल समझौताबता दें कि सिंधु जल समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर 1960 को हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए पाकिस्तान गए थे। इस समझौते के तहत छह प्रमुख नदियों-ब्यास, रावी, सतलुज, सिंधु, चिनाब और झेलम के जल बंटवारे के नियम तय किए गए थे।
भारत को पूर्वी नदियों- ब्यास, रावी, सतलुज के जल का पूर्ण उपयोग करने का अधिकार मिला। वहीं पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों- सिंधु, चिनाब, झेलम के जल का पूरा उपयोग करने की अनुमति दी गई। भारत को भी इन नदियों का सीमित उपयोग सिंचाई, परिवहन और जलविद्युत उत्पादन के लिए करने की छूट मिली थी। बता दें कि यह समझौता विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुआ था और इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच जल विवाद को सुलझाना था।
हमले में 26 लोगों की मौतजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 हिंदू और एक मुस्लिम समेत 27 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के लोग शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें-You may also like
मानवता पर प्रहार कर रहा आतंकवाद, जनता एकता से देगी जवाब : कांग्रेस
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने किया व्यापार बंधु की बैठक, त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश
विकसित भारत के संकल्प में उपयोगी साबित होगा वक्फ में सुधार: सहजानन्द राय
स्वार्थ और तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने किया संविधान से खिलवाड़: विष्णुदत्त शर्मा
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से 26 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी