Satna-Chitrakoot Road Project : मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच रोड कनेक्टविटी बेहतर होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सतना-चित्रकूट 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। यह हाईवे UP-MP के बीच बीच सेतु का कार्य करेगा। करीब 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापार-व्यवसाय भी सुदृढ होगा।
15 दिन में पूरा होगा ड्रोन सर्वे
जिला प्रशासन से ड्रोन फ्लाई की अनुमति मिलने के बाद ड्रोन सर्वे शुरू होगा इसके 15 दिन में पूरा होने की बात कही जा रही है। ड्रोन सर्वे इश रोड पर आने वाले गांवों में ही किया जाएगा। ड्रोन सर्वे इस कारण किया जा रहा है ताकि फोरलेन रोड का ज्यादातर हिस्सा सीधा रहे और कम से कम नगरीय क्षेत्र इसमें शामिल हो। बता दें कि अभी सतना से चित्रकूट तक टू लेन रोड है जिसे फोरलेन किया जाना है। हाईवे निर्माण की लागत लगभग 1538 करोड़ रुपए और भू-अर्जन की लागत 503 करोड़ रुपए अनुमानित है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
श्रद्धालुओं का बढ़ेगा आवागमन
सतना डीएम सतीश कुमार के मुताबकि फोरलेन निर्माण की जिम्मेदारी एनएचआई को सौंपी गई है। अभी ड्रोन सर्वे पूरा नहीं हुआ है। चिह्नांकन का काम जल्द शुरू होगा। उधर मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी ने बताया कि फोरलेन बनने से चित्रकूट और सतना के रास्ते श्रद्धालुओं का आवागमन भी बढ़ेगा। व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। इसमें बाईपास बनने से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति नहीं होगी।
इन गांवों से होकर गुजरेगा
सतना – अमौधा कला बराकला कोठार भाद भरगवां चौरेही चोरा कोठार चौरा वट दलेला गिधुरी कोठार गुलुई गुलुवा हिरौंदी जुदेही कमलो कंचनपुर करही कोठार करही हरमल्ला कठौता कठवरिया कला खूझा पेपरखार कुड़िया कोठार मझगवां मझटोवला मौहरिया नयागांव पचौर परेवा कोठार पड़वनिया जागीर पथरा चौबे जागीर पिंडरा पोंडी रजौला रामपुर चौरासी रमपुरवा रौनी रनेही सगरा शिवसागर सोनौरा गांव से होकर गुजरेगा।
चित्रकूट– बाबूपुर बालापुर माफी बंदर कोल भंभई बिहारा चौबे जागीर चक लोहसर चकाला राजरानी चितारा गोकुलपुर खोही खुटहा रानीपुर भट्ट संग्रामपुर सीतापुर माफी गांव शामिल हैं।
You may also like
हॉकी इंडिया के पूर्व कोच को हार्ट अटैक, अपोलो हॉस्पिटल में ICU में कराए गए भर्ती ˠ
सुनील गावस्कर की गंभीर ने लगाई क्लास, कहा- जिनके घऱ शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं...
Mumbai University Admissions 2025-26: Online Registration for UG and PG Courses Begins May 8
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ˠ
स्वामी विवेकानंद अंडर 20 पुरुष एनएफसी: कर्नाटक ने अंडमान और निकोबार को 10 गोल से हराया, गुजरात विजयी