तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ दो अन्य महिला भी पकड़ी गई। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने एक 22 साल की लड़की को पहले जहर का इंजेक्शन दिया फिर उसे खाई में फेंक दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला अब्दुल अबीज पर निकाह करने का दबाव डाल रही थी।
जानिए पूरा मामला
22 साल का अब्दुल अबीज पेरम्बलूर के एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में है। उसका दो मुस्लिम लड़की से चक्कर चल रहा था। एक लड़की 22 साल की एस थाविया सुल्ताना थी, जो आईटी कंपनी में काम करती है। दूसरी 21 साल की आर मोनिशा है, जो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग की स्टूडेंट है। दोनों पिछले कुछ सालों से अब्दुल के साथ रिलेशनशिप में थी।
ऑनलाइन हुआ था प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका अलबिया सलेम एक कोचिंग सेंटर में काम करती थी। वह हॉस्टल में रहती थी। अलबिया अब्दुल से ऑनलाइन मिली थी। इस दौरान अब्दुल ने उसके साथ शादी का वादा किया और कई बार संबंध बनाये। अलबिया ने अब्दुल से निकाह करने के लिए इस्लाम भी अपना लिया था। उसका नाम लोगानायागी था जो धर्म बदलने के बाद उसने अलबिया रख लिया। अब्दुल उधर सुल्ताना और मोनिशा से संबंध बनाने लगा था तो उसने अलबिया से दूर बनानी शुरू कर दी। बाद में इसे मारकर फेंक दिया।
You may also like
आज का अंक ज्योतिष 28 अप्रैल 2025 : सूर्यदेव की कृपा से मूलांक 1 वालों की नेतृत्व क्षमता होगी मजबूत और मूलांक 2 वाले रिश्तों में महसूस करेंगे भावुकता, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
घर में धन वर्षा कराती है, हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जरूर जाने
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ⤙
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
जयपुर में IPL मैच से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बादलाव, जानिए किन रास्तों पर जाने से फंस सकते है आप