ठाणे। दोस्तों के बीच कई बार बहस के बाद लड़ाई झगड़े और मारपीट जैसी खबरें आए दिन आती हैं लेकिन हाल में जो मामला सामने आया वह हैरान करने और डरा देने वाला है. महाराष्ट्र में ठाणे के रहने वाले एक युवक ने झगड़े के बीच अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे चबा भी लिया. एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
कासारवडावली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह पाटलिपाड़ा इलाके की एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में हुई. 37 साल के श्रवण लीखा ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और आरोपी 32 साल का विकास मेनन दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे. यहां हम दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. इस झगड़े में मेनन अचानक हिंसक हो गया और उसने मेरे कान का एक हिस्सा काटकर चबा लिया.
लीखा ने कहा कि इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस ने मेनन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (2) के तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि दोस्तों या सगे भाइयों में झगड़े के हिंसक हो जाने के ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं. बीते माह ठाणे से ही ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर आई थी. यहां 500 रुपये को लेकर हुई बहस के बाद 32 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. नशे में चूर आरोपी सलीम शमीम खान को इसलिए गुस्सा आ गया क्योंकि उसके 27 साल के भाई नसीम खान ने उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लिए थे.
You may also like
'मैं किसी और से करती हूं प्यार' भरी पंचायत में पिता और भाई ने बेटी को गोलियों किया छलनी ♩
2025 Jeep Compass Facelift Unveiled: Bold Design, Premium Features, India Launch Soon
नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ♩
सहारा समूह की मुश्किलें बढ़ीं! देश में 16 ठिकानों पर फैली हजारों करोड़ों की सम्पत्ति पर ED की नजर
अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के न्यौते को ठुकराया, एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे