Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसा रहता है, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि हंसू या रोऊँ?
संविधान मानते हैं कानून नहीं: वायरल हुए वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं। ये महिलाएं कहती हैं कि आप कानून की बात कर रहे हो, हम हिंदुस्तान का कानून मानते ही नहीं है। ऐसे कानून से तो अच्छा है कि आदमी बिना कानून का रहे। यहां का कानून एकदम बकवास है। महिलाओं की ये बातें सुनकर उससे पूछा जाता है कि कहां से हैं तो वो जवाब देती हैं कि लखनऊ से हैं। फिर उनसे पूछा जाता है कि संविधान को मानती हैं। इसके जवाब में मुस्लिम महिलाएं कहती हैं कि हम संविधान को बिलकुल मानते हैं।
सीरिया भेजो इन्हेंवीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इन्हें भी मुग़ल लेकर आए थे। एक यूजर ने लिखा है कि तो जाओ पाकिस्तान और बांग्लादेश। मानो वहां का कानून। एक यूजर ने लिखा है कि इन औरतों को सीरिया भेज देना चाहिए।
You may also like
दिल्ली में तपती गर्मी से मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून बारिश?
जातीय जनगणना की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने फोड़े पटाखे, जदयू ने कसा तंज
वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ”रास्ते में हूं…'
'इनसे अच्छे तो अंग्रेज थे', जाति जनगणना पर सपा-कांग्रेस के क्रेडिट लेने पर भड़के संजय निषाद
From Kia Clavis to Volkswagen Golf GTI: All Passenger Vehicle Launches Expected in May 2025