किस आपके पार्टनर और आपके बीच रोमांस में चार चाँद लगा देता है और आपके रोमांस को यादगार भी बना देता है। किसी भी महिला को आकर्षित करने के लिए किस पहला कदम होता है। महिला को उतेज्जित करने के लिए उसके किसी वीक पॉइंट पर किस करना बहुत जरुरी है।
# कान के नीचे करे किस: महिलाओं को कान के नीचे किस करने से उन्हे काफी सवेंदनशील और उत्तेजना पैदा होती है। इस टाइप का किस महिलाओे को बहुत पसंद आता है। कानों में हल्के से गर्म हवा फेंके और कान के नीचे किस करें।
# अचानक चुम्बन; आपका पार्टनर काम कर रही हो या नींद में हो तो ऐसे मे उसे धीरे से जा के किस कर लें। पार्टनर को तब तक किस करे जब तक वो काम को बंद न कर दे या नींद से जाग न जाए।
# फ्रूट से करे किस: प्यार को जाहिर करने का ये बहुत ही अच्छा और स्वीट रोमांटिक अंदाज होता है। इस अंदाज मे चूमने से रोमांस और बढ़ता है।
# बाइट किस: रोमांस के लिए बाइट किस को निप कीसिंग भी कहते हैं। इस किस मे आप अपने पार्टनर को हल्के से दाँतों से काटे लेते है। ये किस करते समय सावधानी रखना जरूरी है कही आप ज़ोर से काट न दें, इससे आपके पार्टनर को चोट भी लग सकती हैं।
# होंठों पर किस: इस किस को करने के लिए अपने साथी के ऊपरी होंठ को अपने होठों के बीच में लाएँ और चुम्बन करे फिर नीचले होठ पर चुम्बन करें।
# गरदन पर चुम्बन: इस किस से बहुत रोमांस बढ़ता हैं। जब आपके पार्टनर की पीठ आपके तरफ हो या अचानक से पीछे जाकर उनकी गरदन पर धीरे से किस कर लें।
You may also like
जयंती विशेष: 'जब एक सुर ने अंतरिक्ष को छू लिया'… जानें केसरबाई केरकर की कहानी
"गुप्त आयुर्वेदिक फार्मूला हुआ वायरल: 30 दिनों में दिखेगा फर्क!"
Good News: राजस्थान का यह बांध हुआ लबालब! जल्द बुझ सकती है जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगो की प्यास
आपसी रंजिश में चचेरे भाईयाें ने युवक काे माैत के घाट उतारा
एसटीएफ ने तीन असलहा तस्कराें काे लखनऊ से गिरफ्तार किया