कर्नाटक के नेलमंगला में एक ऐसा दृश्य सबके सामने आया है जिसने सामाजिक एकता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक मुस्लिम परिवार में शादी समारोह चल रहा था उस वक्त एक हिंदू शख्स वहां पहुंच गया जिसे लोगों ने खाने से उठने के लिए तक कह दिया.
इस दौरान एक अन्य शख्स ने इस बात का विरोध किया और जो शख्स से उठने के लिए कह रहा था उसी को खरी-खरी सुना दी. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नेलमंगला के राजू इस्लामपुर इलाके का बताया जा रहा है जहां पर एक मुस्लिम परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था.
इस कार्यक्रम में लोग खाना खाने के लिए कतार में बैठे हुए थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां पर कई लोग बाजू में बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं. लेकिन, इसी दौरान वहां पर एक हिंदू व्यक्ति पहुंच गया. वह कथित तौर पर तिलक लगाए था.
रिश्तेदार ने दिया था न्योता
बताया जा रहा है कि हिंदू शख्स बिना बुलाए शादी समारोह में नहीं गया था, उसका दावा है कि उसे दुल्हन के रिश्तेदार ने न्योता दिया था जिसकी वजह से वह दावत में गया था. दावत के दौरान वह जब खाने की टेबल पर बैठा तो उसी दौरान वहां पर खाना परोस रहे शख्स ने उसके साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया. खाना परोस रहे शख्स ने कहा कि, ‘हम आपको भोजन नहीं देंगे, उठ जाओ.’ वह शख्स हिंदू है यह जानकारी सभी को थी. खाना परोसने वाले शख्स ने यह भी कहा कि, ‘हम हिंदुओं को खाना नहीं देंगे, यहां से उठ जाओ.’
दूसरे शख्स ने जताई आपत्ति
जब खाना परोसने वाला शख्स हिंदू शख्स का अपमान कर रहा था उस वक्त वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने उसके जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसके व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. मौके पर मौजूद अन्य शख्स ने कहा कि ऐसा मत करो. जो खाना खाने के लिए बैठे हैं उन्हें उठाना ठीक बात नहीं. उसने कहा कि यह पूरी तरह से अमानवीय है. उसने कड़े शब्दों में कहा कि अगर आपको हिंदू शख्स से इतनी समस्या है तो उन्हें बुलाना ही नहीं चाहिए था. उसने कहा कि हम भी आपके भाई-बहन हैं और बेकसूर हैं. इस तरह से खाने पर बुलाकर उठाना ठीक बात नहीं.
You may also like

IND vs SA Final Turning Point: चैंपियन बनने के सपने देखने लगी थी साउथ अफ्रीकी टीम, दीप्ति शर्मा ने एक ही ओवर में तय कर दी भारत की जीत

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ 5वीं संयुक्त आयोग वार्ता में भाग लेंगे बहरीन के विदेश मंत्री

मंत्री खेतों में खिंचवा रहे फोटो...गुजरात में सरकार नहीं सर्कस, किसान के सुसाइड पर गोपाल इटालिया का बड़ा हमला-वीडियो

नौका विहार के साथ हुआ चंद्रोदय मंदिर के त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का भव्य समापन

अमेठी : भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, दो गंभीर





