बीते गुरुवार मलिहाबाद के ईसापुर गांव में 28 साल की गीता और उसकी 6 साल की बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दोनों मां बेटी के शव अंदर से बंद मकान के अपने कमरे में पड़े थे. बेटी के माथे पर चोट के निशान थे और 28 साल की गीता को भी किसी वजनदार चीज से मारकर फिर उसका गला काटा गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस को दो चीज साफ हो गई पहले घर में कोई जबरन नहीं घुसा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. दूसरे घर में कोई लूट या चोरी की वारदात भी नहीं हुई है क्योंकि गीता ने जो जेवरात पहने थे या कमरे में जो अलमारी रखी थी, वह जस की तस थी.
पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें लगा दींघटना के खुलासे में पांच टीमें लगा दी गई. सर्विलांस टीम को मौके से दो स्मार्टफोन बरामद हुए. पुलिस ने जब दोनों ही फोन को परखना शुरू किया तो उसका माथा ठनक गया. गीता के एक फोन पर सिम लगा था जिस पर बात होती थी लेकिन दूसरे फोन पर कोई बातचीत नहीं थी. सिर्फ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया अपलोड था. गीताकी कॉल डिटेल खंगाली गई. जैसे ही पुलिस के सामने गीता की 2024 से 5 2025 तक, यानी बीते 11 महीने की कॉल डिटेल सामने आई, तो अफसर हैरान रह गए. 11 महीने में गीता ने एक नंबर पर 1694 बार बात की थी, लेकिन अचानक बीते 20 दिनों से उस नंबर पर गीता ने कोई बात नहीं की थी.
You may also like
प्यार की अनोखी कहानी, लड़की बनी लड़का, लेकिन अब मुश्किल में फंसा जोड़ा!
If You Are Travelling With Ghee in the Train, Then You Must Know These Railway Rules
1984 सिख विरोधी दंगे: प्रमुख गवाह ने धमकियों के बाद बदला बयान, कोर्ट में नया खुलासा
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित पहुंचेआमेर महल
चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ι