Bijapur Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट में आठ जवान शहीद हो गए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इस घटना ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है। शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया। शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवानों को कांधा देकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों ने नारा लगाया कि हम भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं।
शहीद जवानों का शव देखकर अन्य जवान आगबबूला हो गये। सभी जवानों ने एक साथ हुंकार भरी है कि हमारे साथियों को शहीद करने वालों को हम भूलेंगे नहीं और ना ही उन्हें छोड़ेंगे। इसका वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कदमताल करते हुए जवान नारेबाजी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लगभग 70 किलोग्राम IED का इस्तेमाल किया था। जैसे ही जवानों से भरी गाड़ी उस स्थान पर पहुंची, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट की सड़क पर 10 फीट से ज्यादा और चौड़ा गड्ढा हो गया। इतना ही नहीं, विस्फोट से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी का एक हिस्सा तो कई फीट उछलकर एक पेड़ पर लटक गया।
पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को मारा है, केंद्रीय बलों की अगुवाई DRG के जवान करते हैं कल हुए हमले में DRG और बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद हुए हैं ऐसे में नारा सुनिए - भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं ... pic.twitter.com/cc01a4gWPL
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 7, 2025
शहीद हुए जवानों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी और दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है। वहीं गाड़ी के ड्राइवर की भी जान चली गई थी, वह एक आम नागरिक थे, जिनकी पहचान तुलेश्वर राणा के रूप में हुई है।
पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में हैं और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
You may also like
मुख्यमंत्री ने पटना पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का किया निरीक्षण
Atomic Weapons Of Pakistan: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को सुरक्षित कर रहा अमेरिका?, इन वजहों से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर तेज
उंगली की चोट से उबर रहे हैं आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार
आधुनिक युग का एयर डिफेंस सिस्टम : अपने जिस उत्पाद पर खुद चीन नहीं करता भरोसा, उसकी वजह से ही पाकिस्तान में मची तबाही
सीजफायर पर पी चिदंबरम ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले – 'भारत शांति चाहता है'