इस्लामाबाद: जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास ने कहा है कि भारत के हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है। हालांकि भारत ने 6-7 मई की रात, जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, उसी के बाद कह दिया था कि मसूद अजहर का पूरा परिवार और दर्जनों आतंकवादी मारे गये हैं, लेकिन अब जैश ए मोहम्मद ने भी इस बात को कबूल कर लिया है।
मसूद इलियास कश्मीरी, जैश ए मोहम्मद का कमांडर है जो मसूद अजहर का करीबी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान के साथ साथ पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण हमले किए थे।
भारत ने जिन आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, उनमें बहावलपुर, कोटली और मुरीदके जैसे कुख्यात आतंकी गढ़ शामिल थे। ये लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे संगठनों के गढ़ माने जाते हैं। पाकिस्तान ने भी मान लिया कि नौ ठिकाने तबाह हुए हैं, जिनमें बहावलपुर में जेईएम का मुख्यालय भी शामिल था।
मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म
आपको बता दें कि बहावलपुर, जो पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है, उसे जैश-ए-मोहम्मद का सेंटर माना जाता है। यहां के जमिया मस्जिद सुभान अल्लाह, जिसे उस्मान-ओ-अली कैंपस के नाम से भी जाना जाता है, वो जेईएम का ऑपरेशनल हेडक्वार्टर है। यहीं से मसूद अजहर और उसका नेटवर्क भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस मस्जिद को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। इसी हमले में मसूद अजहर के पूरे परिवार के चीथड़े उड़ गये, जैसा की मसूद इलियास ने भी अब कबूल किया है। इससे पहले मई महीने में ही भारत के सटीक हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि खुद मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर माना कि उसके परिवार के 10 सदस्य भारत के हमले में मारे गए हैं।
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए` 14 करोड़ रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है