Gold rate today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. दिवाली के बाद लगातार सोना और चांदी लगातार गिर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कमजोरी, मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीदों ने सोने के दामों पर दबाव डाला है. 24 अक्टूबर को भी सोने और चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी.
आई जोरदार गिरावट
MCX पर गोल्ड रेट 0.77% गिरकर ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम पर खुला है जबकि पिछला बंद भाव ₹1,23,451 था. वहीं, चांदी के दाम 3.09% टूटकर ₹1,42,910 प्रति किलोग्राम पर खुले, जो पिछले सेशन में ₹1,47,470 प्रति किलोग्राम थे. सुबह 9:05 बजे तक, MCX पर सोने की कीमत ₹1,088 (0.88%) घटकर ₹1,22,363 प्रति 10 ग्राम पर थी, जबकि चांदी ₹1,130 (0.77%) फिसलकर ₹1,46,340 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही थी.
You may also like

एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य

CNG वर्जन में लॉन्च हुई ये धांसू 7 सीटर कार, साथ में मिलेगी 1 लाख किमी तक की वॉरंटी

पुजारी ने तकिये से दम घोंटकर की पत्नी की हत्या, उसी बिस्तर पर सो रही थी 11 साल बेटी, वारदात के पीछे की क्या है वजह?

'पेज 3' एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने फैंस का जताया आभार, जल्द करेंगी कमबैक

क्या आप जानते हैं 'मिशन कश्मीर' की 25वीं सालगिरह पर विधु विनोद चोपड़ा ने क्या कहा?




