दादा पोती का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन सोचिए अगर वही दादा अपनी ही 6 साल की पोती के साथ हैवानियत पर उतर आए तो? जी हां, लखनऊ के बंथरा में शुक्रवार को एक ऐसी सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. एक 75 साल बुजुर्ग, जो रिश्ते में बच्ची का दादा था अपनी ही 6 साल की मासूम पोती का बलात्कार किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन पीड़िता का पिता काम पर गया था, और उसकी मां रिश्तेदारों से मिलने निकली थी. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा अपनी 4 साल की छोटी बहन और ढाई साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी. दोपहर करीब 2:30 बजे, वह दादा उनके घर पहुंचा. उसने बच्ची को आम खिलाने का लालच दिया और 20 रुपये थमाकर अपने पुराने मकान पर ले गया, जो पीड़िता के घर से महज 100 मीटर दूर था. वहां उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया.
शाम ढलते ही जब मां घर लौटी, तो बच्ची ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. शुरुआत में कुछ गांव वालों ने इसे टालने को कहा, लेकिन कुछ समझदार लोगों की सलाह पर मां ने हिम्मत जुटाई और शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बंथरा थाने के प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और उस हैवान की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने वादा किया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
You may also like
अमेरिकी H-1B वीजा पर चीन का नया दांव, पेश किया K वीजा प्रोग्राम
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी` पर्मानेंट छुट्टी बस करना होगा ये छोटा सा काम
जीएसटी सुधार से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, स्कूल किट से लेकर अन्य जरूरी उत्पाद सस्ते हुए
कर सुधारों से जनता को फायदा पर मल्लिकार्जुन खड़गे को इसकी जानकारी नहीं: प्रवीण खंडेलवाल
Quinton de Kock ने ODI रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, Pakistan के खिलाफ ODI और T20I स्क्वाड का बने हिस्सा