दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा इन दिनों सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों की सुर्खियों में हैं। दो बच्चों की मां पूजा का दिल अपने ही भांजे पर आ गया, और उसने उसके प्यार में वो कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।
शादी के बाद पूजा की ज़िंदगी सामान्य थी। उसका विवाह गाजियाबाद के कारोबारी ललित मिश्रा से हुआ था। दोनों के दो बच्चे थे और परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब ललित अपने भांजे आलोक मिश्रा को कारोबार में मदद के लिए बुलाता है।
घर में आने-जाने के दौरान पूजा और आलोक एक-दूसरे के करीब आने लगे। धीरे-धीरे बात दोस्ती से आगे बढ़ी और दोनों के बीच रिश्ता गहराता गया। जब ललित को इस बात की भनक लगी, उसने आलोक को घर से निकाल दिया। मगर तब तक पूजा अपना दिल और होश दोनों खो चुकी थी।
पति और बच्चों को छोड़कर पूजा, आलोक के साथ बरेली चली गई। वहां आलोक ऑटो चलाने लगा और दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे। शुरूआती कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन वक्त के साथ झगड़े और मनमुटाव शुरू हो गए।
सात महीने के भीतर ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी। आखिरकार आलोक ने पूजा से दूरी बना ली और सीतापुर स्थित अपने गांव मढ़िया लौट गया। जब पूजा को इसकी जानकारी हुई, तो वह भी उसके पीछे गांव पहुंच गई। उसने मामला सुलझाने के लिए पिसावा थाना क्षेत्र की कुतुब नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जब दोनों को आमने-सामने बैठाया, तो आलोक ने साफ कहा कि वह अब पूजा से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता। यह सुनकर पूजा टूट गई और गुस्से में उसने थाने में ही ब्लेड से अपनी कलाई काट ली।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान बच गई। फिलहाल पूजा खतरे से बाहर है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भांजे के प्यार में घर-परिवार छोड़ देने वाली पूजा की यह कहानी आज सबके लिए एक चेतावनी बन गई है — कि कभी-कभी प्यार का भ्रम, ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है।
You may also like

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

Indian Maritime Sector: कच्चे तेल से लेकर कोयला तक... भारत की अर्थव्यवस्था का भार उठा रहा समुद्र, 95% व्यापार इसी रास्ते से

पति से अनबन की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं, बुरी नजर लग गई थी रिश्ते को

दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल: पत्तेदार गोभी जो सेहत का खजाना है

प्रदीप कुमार: 17 साल की उम्र में लिया एक्टर बनने का फैसला, मधुबाला और मीना कुमारी संग दी कई हिट फिल्में




