केरल के कोल्लम जिले के वाइक्कल इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर गर्म मछली करी फेंक दी. वजह? वजह तो इतनी अजीब थी कि जिसे जान आप अपना माथा ठोक लेंगे.
दरअसल, घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे चादयमंगलम थाना क्षेत्र में हुई. पीड़िता का नाम रेजिला गफूर है और आरोपी पति का नाम सजीर बताया गया है, जो फिलहाल फरार है. उस दिन सजीर ने रेजिला से कहा कि वह अपने बाल खोलकर उसके सामने बैठ जाए. फिर बाल में राख लगाने को कहा ताकि ‘बुरी आत्मा’ निकल जाए. फिर पति ने एक बाबा द्वारा दिया गया लॉकेट पत्नी की गर्दन में बांधने की बात कही. लेकिन जब रेजिला ने इन सब से मना कर दिया, तो सजीर भड़क उठा. गुस्से में उसने रसोई में रखी उबलती हुई मछली करी उठाई और पत्नी के चेहरे पर फेंक दी.
पत्नी के ऊपर डाली उबलती हुई मछली
हमला इतना अचानक था कि रेजिला कुछ समझ भी नहीं पाई. दर्द से चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे. उन्होंने तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, रेजिला के चेहरे और गर्दन पर गंभीर जलन है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है.
काला जादू का था शक
जांच में पता चला है कि सजीर को काफी समय से यह भ्रम था कि उसकी पत्नी किसी अदृश्य शक्ति के असर में है. वह उसके व्यवहार को काला जादू से जोड़ता था और अक्सर उस पर शक करता था. कई बार वह पत्नी के साथ मारपीट भी कर चुका था. सामने आया कि कुछ महीने पहले रेजिला ने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी की थी. तब पुलिस ने सजीर को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. इसके बाद वह इलाके के एक उस्ताद के पास जाने लगा, जो झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का दावा करता था.
घर में अजीब हरकतें करता था पति
रेजिला ने बताया कि उसका पति उस उस्ताद के कहने पर घर में अजीब हरकतें करता था. वह राख लगाने, लॉकेट पहनाने और ताबीज बांधने पर जोर देता था. कई बार वह उसे और उनके बेटे को भी मारता-पीटता था. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है, जो खतरनाक तरीके से किसी को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी है. आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
You may also like

Stock Market closing: शेयर बाजार में हाहाकार... सेंसेक्स 519 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

Rashifal 5 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी सफलता, जाने क्या कहता हैं राशिफल

क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सा मांस खाया जाता है?

New nomination rule: क्या बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना जरूरी है? जानिए क्या कहते हैं नये नियम

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ी, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए डेवाल्ड ब्रेविस





