Saas Damad Love Story: यूपी के अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी अब एंडिंग मोड में आ गई है। बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी। वो 16 अप्रैल को वापस आ गई और थाने में सरेंडर कर दिया। 7 साल का बेटा भी मां से लिपट गया और कहने लगा घर चलो लेकिन महिला नहीं मानी। अब महिला ने साफ कर दिया कि वह अपने दामाद के साथ ही रहेगी। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद सास को उसके दामाद को ही सौंप दिया है।
दामाद के हाथ में हाथपुलिस ने खुद महिला का हाथ उसके होने वाले दामाद राहुल को दे दिया। इसके बाद अब महिला दामाद राहुल के साथ उसकी पत्नी बनकर रहेगी। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और महिला ने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है, इसलिए कानून के मुताबिक कोई आपत्ति नहीं है। महिला का पति अपने छोटे बेटे को लेकर घर वापस लौट गया है।
नहीं पसीजा मां का कलेजा16 अप्रैल को वे लोग मंडराक थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही पति गांव वालों के साथ वहां पहुंच गया। थाने के मीटिंग हॉल में 7 घंटे तक पंचायत चली लेकिन अनीता अपने पति जितेंद्र के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। हालांकि गांव वालों के समझाने पर पति उसके साथ जाने को राजी हो गया। महिला को छोटा बेटा जो सिर्फ 7 साल का है, वह पंचायत में ही मां से लिपटकर रोने लगा। आँचल पकड़कर बोला घर चलो मम्मी लेकिन महिला राहुल के साथ ही रहना चाहती है।
You may also like
सरकार की तिजोरी भरेगा अडानी ग्रुप? केदारनाथ रोपवे में करेगा निवेश
कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने वाले दो खिलाड़ियों का नाम बताया
सरकार का बड़ा ऐलान! Farmer ID 2025 से बदल जाएगी किसानों की किस्मत
युवक की दर्दनाक कहानी: जबरन लिंग परिवर्तन का शिकार
DA Hike 2025: अब आएगा पैसा ही पैसा! जानिए कब मिलेगी बकाया एरियर की पूरी रकम