आइए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं। जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। हम हिंदुस्तानियों की एक बड़ी खास आदत कि हम हर समस्या का कोई न कोई तोड़ जरूर निकाल लेते हैं। हम देशी भाषा में इसे जुगाड कहते हैं। या फिर ये कहिए कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। इस वीडियो में भी यही बात चरित्रार्थ होती है।
आप कल्पना कीजिए कि आपके यहां कोई समारोह है। सब कुछ ठीक चल रहा है। इसी बीच बिजली चली गई। आप भाग कर जनरेटर चलाने गए तभी पता चला कि हैंडल ही नहीं मिल रही है। अब आप क्या करेंगे। सारा समारोह गड़बड़ हो रहा है। आप परेशान हैं कि अब क्या करें। तभी एक व्यक्ति वहां आया और उसने साइकिल से आपका जनरेटर स्टार्ट कर दिया। आप भी उसकी प्रशंसा किए बगैर नहीं रह पाए। चलिए हम आपको भी ये ट्रिक बताते हैं। ये वीडियो हमें बलरामपुर जिले से लल्लू तिवारी ने भेजा है। आपके पास भी ऐसा कोई दिलचस्प वीडियो है तो हमें भेजिए। आप उस पर जीत सकते हैं आकर्षक इनाम।
You may also like
प्रयागराज को मिलेगी जाम से मुक्ति! शास्त्री पुल के पास गंगा पर बनेगा नया 4-लेन पुल, 850 करोड़ का प्रोजेक्ट
निवेश मांग से सोने की खपत में हिस्सेदारी बढ़ेगी
iQOO Z10x 5G Review: A Reliable All-Rounder in the Budget Segment
सामंथा के एक प्रशंसक ने आंध्र प्रदेश में उनका मंदिर बनवाया
एक को छोड़कर सभी पाक नागरिकों को यूपी से वापस भेजा गया: सरकार