Kanpur: बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, जबरन गर्भपात और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ट्रांसपोर्ट नगर (बाबूपुरवा) की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले उसका निकाह बाबूपुरवा के बेकनगंज निवासी एक युवक से हुआ था, जो दुबई में काम करता था। निकाह के तुरंत बाद सास ने घर की मालकिन होने का हवाला देकर सारे जेवर अपने पास रख लिए।
पति ने मांगा एक लाख रुपये और कार
महिला ने बताया कि कुछ समय बाद उसका पति दुबई से वापस आया और व्यापार शुरू करने के नाम पर मायके से एक लाख रुपये और कार की मांग करने लगा। जब उसने दहेज देने से इंकार किया तो आरोप है कि उसके साथ निर्दयता से मारपीट की गई, जिसमें गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई।
गर्भ में बेटी होने पर कराए गए दो गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि पहली बार उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे ससुराल पक्ष नाराज हो गया। इसके बाद जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो अल्ट्रासाउंड जांच में गर्भ में बेटी होने का पता चलने पर ससुराल वालों ने जबर्दस्ती दो बार गर्भपात करा दिया। उसने आरोप लगाया कि इस दौरान उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
ससुर और नंदोई पर छेड़छाड़ का आरोप
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुर और नंदोई ने उससे अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला और विरोध करने पर उससे छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर उसे और उसकी बेटी को घर से निकाल दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
पीड़िता की तहरीर पर बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की विस्तृत पड़ताल की जाएगी।
You may also like

UPSC की तर्ज पर नया भर्ती सिस्टम ला रही है एमपी सरकार, कई नौकरियों के लिए होगा एक एग्जाम

एयर इंडिया के संचालन में कोई गड़बड़ी नहीं, अहमबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीआईओ

हाइवे पर मछलियों का तालाब कैसे बन गया? बर्तन-बोरा लेकर टूट पड़े कनपुरिये, लूट के बीच लगा लंबा जाम

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

सेमीफाइनल: कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य




