महिंद्रा ने फ्लैगशिप मॉडल XUV700 ने इंडियन मार्केट में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस SUV ने चार साल में 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. XUV700 को लॉन्च हुए 4 साल हो गए हैं, इसे पहली बार 14 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था. SUV की खास बात ये है कि फीचर फुल है और सेफ्टी के लिए भी तमाम सुविधाएं है. महिंद्रा अब तक इसकी 3,04,725 यूनिट्स बेच चुकी है, जिनमें से 2,91,712 यूनिट्स भारत में और 13,013 यूनिट्स विदेशों में बिकी हैं.
महिंद्रा XUV700 पर कई हफ्तों की वेटिंग रहती है. मॉडल की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी लगातार प्रोडक्शन बढ़ाती रही है. पिछले चार सालों में महिंद्रा ने पुणे के चाकन प्लांट से 3,07,283 XUV700 बनाई हैं. FY2026 के पहले चार महीनों अप्रैलजुलाई 2025 में उत्पादन 29,046 यूनिट्स रहा, जो पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है. हर महीने SUV की करीब 6,624 यूनिट बिक रही हैं. जुलाई 2025 के अंत तक यह घरेलू बाजार में 3 लाख बिक्री के आंकड़े से सिर्फ 8,288 यूनिट्स दूर थी, जिसे सितंबर की शुरुआत में हासिल कर लिया जाएगा.
XUV700 की कीमतXUV700 की कीमत की बात करें तो रेंज बहुत बड़ी है. बेस 2.0P MX (5-सीटर) मैनुअल पेट्रोल की कीमत ₹17.42 लाख से शुरू होकर टॉप-एंड 2.2D AX7 AT AWD L (7-सीटर डीजल) के लिए ₹32.49 लाख ( करीब ऑन-रोड) तक जाती है. इस प्राइस सेगमेंट में यह टाटा हैरियर और सफारी, MG हेक्टर और हेक्टर प्लस, हुंडई क्रेटा और अल्काजार जैसी 5 और 7-सीटर SUVs से मुकाबला करती है. साथ ही अपनी वैल्यू और पोजिशनिंग के कारण यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस जैसे MPVs को भी चुनौती देती है.
XUV700 इंजन ऑप्शनXUV700 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में आती है. इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शन भी मिलते हैं. कुल 38 वेरिएंट्स आते हैं, जिनमें 22 डीजल और 16 पेट्रोल वेरिएंट शामिल हैं. पेट्रोल वर्जन में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion इंजन है, जो 200hp पावर और 380Nm टॉर्क देता है. डीजल वर्जन में 2.2-लीटर mHawk इंजन दो ट्यूनिंग में मिलता है. एक में 155hp/360Nm टॉर्क और दूसरे में 185hp/420Nm टॉर्क है.
इंजन के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं. 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक. बेस MX ट्रिम सिर्फ मैनुअल में आता है, जबकि बाकी सभी वेरिएंट्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प है. AX7 और AX7L ट्रिम्स में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) भी मिलता है. फ्यूल टाइप के लिहाज़ से डीज़ल वर्जन की डिमांड ज्यादा है.
You may also like
4000 रुपए प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत
जानिए अफगानिस्तान की बच्चाबाजी प्रथा के बारे में, जो खड़े कर देगी आपके रोंग…
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज