Amazon Web Services (AWS) के अचानक डाउन होने की वजह से अमेजन की कई ऑनलाइन सर्विस प्रभावित हुई हैं. यूजर्स को अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट (अमेजन डॉट कॉम, अमेजन प्राइम वीडियो, एलेक्सा जैसे अन्य प्लेटफॉर्म को चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. स्टेटस पेज पर अपडेट में AWS ने कहा, “हम US-EAST-1 क्षेत्र में कई AWS सेवाओं के लिए बढ़ी हुई एरर रेट और विलंबता (लेटेंसी) की पुष्टि करते हैं.
हजारों लोगों को हुई दिक्कतइकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, अमेज़न डॉट कॉम यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी हुई क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायतें अमेजन साइट को लेकर मिली हैं. 14 हजार से ज्यादा शिकायतों में 53 फीसदी लोगों को मोबाइल ऐप का एक्सेस करने, 26 फीसदी लोगों को होमपेज एक्सेस करने में और 22 फीसदी लोगों को शॉर्पिंग कार्ट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पडा.
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 81 फीसदी लोगों को यूएस ईस्ट 1, 14 फीसदी लोगों को यूएस वेस्ट 1 और 5 फीसदी लोगों को AP ईस्ट 1 में अमेजन सर्विस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. अमेजन सर्विस डाउन होने की वजह से अमेरिका में हजारों यूजर्स परेशान हो रहे हैं.
इन प्लेटफॉर्म्स पर भी पड़ा असरअमेजन वेब सर्विस के डाउन होने की वजह से Perplexity, Snapchat, Robinhood और Venmo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी असर पड़ा है, इन सभी ऐप्स ने यूजर्स को अपडेट कर दिया है.
खबर अपडेट हो रही है
You may also like
भारत की अर्थव्यवस्था हो सकती है पाकिस्तान का अगला निशाना, अमेरिका का रहेगा मौन समर्थन, एक्सपर्ट ने बताया खतरनाक प्लान!
Retail Inflation: ये कैसा कमाल, 0.50% के भी नीचे? वो कारण जो बदल देंगे देश की आर्थिक चाल
दिल्ली में बदलने वाला है स्वास्थ्य मंत्रालय का पता, जानें क्या है कारण और नया ठिकाना कहां होगा
बांग्लादेश: जमात की चेतावनी, 'अगर यूनुस सरकार किसी राजनीतिक दल का पक्ष लेगी तो होगा विरोध प्रदर्शन' –
IND vs AUS: सीरीज में वापसी पर टीम इंडिया की नजरें, जानिए कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा दूसरा वनडे?