नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास पर इस वक्त एक अहम बैठक चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी PMO पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली में लगातार हाई प्रोफाइल बैठकों का दौर जारी है।
दिल्ली में बैठकों का दौर जारीगौरतलब है कि सोमवार को जापान के रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इससे पहले रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को मौजूदा हालात और वायुसेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली। वहीं शनिवार को नौसेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।
मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई है। आतंकियों ने पहलगाम घूमने गए पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सभी देशवासी आतंक की जननी पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-You may also like
Otipy app Closed : वॉलेट में फंसे पैसे, यूज़र्स ने RBI से मांगा जवाब
PM मोदी ने 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल किया उद्घाटन, राजस्थान के 8 प्रमुख स्टेशनों की एक झलक
Hayley Matthews ने बनाया रोहित शर्मा वाला गजब World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
टियर 2 और 3 शहर बन रहे भारत की आर्थिक प्रगति के नए इंजन: रिपोर्ट में दावा
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकाॅर्ड