उत्तर प्रदेश से अब प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर 25 वर्षीय भतीजे द्वारा अपनी ही 40 वर्षीय चाची की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। खबरों के अनुसार, भतीजा अपनी चाची को दिल दे बैठा। इसके बाद दोनों ने हदें पार कर दी। इसके बाद दोनों के बीच कई बार संबंध भी बने। दोनों की बीच का प्रेम प्रसंग तीन साल चला। इसेक बाद इसका अंत खौफनाक तरीके से हुआ है।
चाची ने अपने भतीजे पर बनाया विवाह करने का दबाव खबरों के अनुसार, मेरठ के इत्तेफाक नगर निवासी भतीजे शोएब ने अपनी चाची फरहाना की हत्या कर दी। दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान चाची ने अपने भतीजे पर विवाह करने का दबाव बनाया। भतीजा शोएब अपनी चाची से विवाह करने को तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर भतीजे ने अपनी चाची का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चाची के शव को इंचौली के जंगल में छिपा दिया।
पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा पुलिस थाने में फरहाना के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई। इस पर काईवाई करते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। जांच में पुलिस को चाची और भतीजे के बीच के प्रेम संबंधों का पता चला। इसके बाद शोएब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने शोएब की निशानदेही पर जंगल में फरहाना के शव की बरामदगी कर ली है।
You may also like
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल के प्रदशर्न को लेकर किरोड़ी उतरे उनके....कहा एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर जान चुका हूं सरकार की मंशा
पुष्पा के निर्माताओं से एक्शन फिल्म पाने के लिए आमिर का प्रयास
दूसरे चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करना क्यों है खतरनाक? जानें वो वजहें जो आपको हैरान कर देंगी ⤙
जूनियर एनटीआर की फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगी श्रुति हासन
ट्रंप ने भारत-पाक सीमा तनाव पर कहा, “दोनों देश सुलझा लेंगे”