फरीदाबाद: शादी सिर्फ खुशियों का उत्सव नहीं, बल्कि जीवनभर का साथ निभाने का वादा होती है. हर रिश्ता शुरुआत में आसान लगता है, लेकिन असली ताकत तब सामने आती है जब मुश्किलें दस्तक देती हैं. अगर रिश्ता भरोसे, प्यार और समझ पर टिका हो, तो कोई भी कठिनाई इसे तोड़ नहीं पाती. उल्टा, मुश्किल हालात इसे और भी गहरे हो जाते हैं… जो रिश्ता हर तूफान में साथ खड़ा रहता है, वही साथ निभाने की गारंटी देता है. शादी का रिश्ता एक दूसरे की पसंद-नापसंद के साथ एडजस्टमेंट होता है. मगर, इसमें जैसे ही जिद और हठ की इंट्री होती है, तो इसे तबाह होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ फरीदाबाद के इस डॉक्टर के साथ. पत्नी की जिद ने पति को कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर दिए.
दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद के एक रेडियोथेरेपिस्ट ने शनिवार को एक हाईराज बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है. उसके चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि कुमार की पत्नी और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे. वे नहीं चाहते थे कि उसकी मां (पति की मां) उनके साथ रहे. पत्नी अपनी मां को अपने साथ रखना चाह रही थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच क्लेश हुआ.
9 साल की शादी पल भर में तबाह
भूपानी पुलिस थाने में पांच लोगों पत्नी, उसके माता-पिता और उसके दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी कुमार गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेडियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत थे. उनकी शादी नौ साल पहले नेहा रावत से हुई थी. उनका एक छह साल का बच्चा है.
किसकी मां रहेगी साथ
यह जोड़ा पहले नोएडा में रहता था, जहां नेहा प्राइवेट नौकरी करती थी. मृतक के चाचा प्रकाश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा थे. इसलिए बच्चे की देखभाल नहीं हो पा रही थी. योगेश अपनी माँ को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन नेहा इसके लिए राजी नहीं थी. छह महीने पहले योगेश अपनी बच्ची के साथ सेक्टर 87 स्थित पर्ल सोसाइटी में रहने आया था. हालांकि, नेहा नोएडा से योगेश के साथ नहीं आई थी. इस दौरान योगेश ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए अपनी मां को बुला लिया था.
एक महीना पहले
नेहा करीब एक महीने पहले योगेश के साथ रहने के लिए पर्ल सोसाइटी के अपार्टमेंट में आई थी. आते ही नेहा, योगेश की मां के उनके साथ रहने पर आपत्ति जताने लगी. नेहा के भाई आशीष रावत और अमित रावत भी ग्रेटर फरीदाबाद सोसाइटी में आ गए और योगेश से झगड़ा करने लगे, जिससे वह परेशान था. चाचा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘गुरुवार को योगेश नेहा को ग्वालियर स्थित अपने घर ले गया. ग्वालियर से लौटते समय उसने नेहा को नोएडा में छोड़ दिया और अकेले अपार्टमेंट में लौट आया. उसी रात उसने शुक्रवार रात पर्ल सोसाइटी की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.’
पुलिस क्या कर रही है?
मृतक की पत्नी नेहा रावत, सास शांति रावत, ससुर वीर सिंह रावत और नेहा के भाइयों आशीष और अमित रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. भूपानी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संग्राम दहिया ने बताया, ‘हम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं.’
You may also like

Special Intensive Revision: दूसरे फेज में किन 12 राज्यों में होगा SIR, यहां देखिए पूरी लिस्ट

चुनाव आयोग ने की घोषणा, 12 राज्यों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में धमाका, पुलिस अफसर के काफिले को बनाया गया निशाना, आठ घायल

मेरठ सेंट्रल मार्केट के बाद अब 15 और दुकानों को नोटिस, व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की

Tata Investment Q2 Results: टाटा की इस कंपनी पर जमकर बरसा पैसा, FY26 की दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट




